अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश के रिस्क से बचना चाहते हैं तो IPO सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस हफ्ते कई IPO खुलने जा रहे हैं, जिनमें निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
इस हफ्ते 6 नए IPO मार्केट में आएंगे। इनमें 1 मैनबोर्ड और 5 SME आईपीओ हैं। ये 6 आईपीओ मार्केट से करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने वाले हैं।
बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
मेगाथर्म इंडक्शन एक SME आईपीओ है। ये 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर है। इसके तहत कंपनी 49.92 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।
हर्शदीप हॉर्टिको का आईपीओ 29 से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 42-45 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ से कंपनी 19.09 करोड़ रुपये जुटाएगी।
मयंक कैटल फूड का आईपीओ 29 से 31 जनवरी के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ से 19.44 करोड़ रुपये जुटाएगी।
बवेजा स्टूडियोज का आईपीओ 29 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस 180 रुपये है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 97.20 करोड़ रुपये जुटाएगी।
गैब्रियल पेट स्ट्रैप्स का आईपीओ 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ से कंपनी 8.06 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर का प्राइस 101 रुपए है।