Business News

मोटे मुनाफे को तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 6 IPO

Image credits: Freepik

इस हफ्ते IPO में पैसा लगाने का सुनहरा मौका

अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश के रिस्क से बचना चाहते हैं तो IPO सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस हफ्ते कई IPO खुलने जा रहे हैं, जिनमें निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

Image credits: freepik

बाजार में आ रहे 5 SME और 1 मेनबोर्ड IPO

इस हफ्ते 6 नए IPO मार्केट में आएंगे। इनमें 1 मैनबोर्ड और 5 SME आईपीओ हैं। ये 6 आईपीओ मार्केट से करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने वाले हैं।

Image credits: freepik

1- BLS E-Services IPO

बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: freepik

2- Megatherm Induction IPO

मेगाथर्म इंडक्शन एक SME आईपीओ है। ये 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर है। इसके तहत कंपनी 49.92 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

Image credits: freepik

3- Harshdeep Hortico Limited IPO

हर्शदीप हॉर्टिको का आईपीओ 29 से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 42-45 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ से कंपनी 19.09 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Image credits: freepik

4- Mayank Cattle Food Limited IPO

मयंक कैटल फूड का आईपीओ 29 से 31 जनवरी के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ से 19.44 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Image credits: freepik

5- Baweja Studios Limited IPO

बवेजा स्टूडियोज का आईपीओ 29 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस 180 रुपये है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 97.20 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Image credits: freepik

6- Gabriel Pet Straps Limited IPO

गैब्रियल पेट स्ट्रैप्स का आईपीओ 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ से कंपनी 8.06 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर का प्राइस 101 रुपए है।

Image credits: freepik