Hindi

समय के साथ बदलता गया बजट पेश करने का तरीका, जानें क्या हुए बदलाव

Hindi

पहले अंग्रेजी में पढ़ा जाता था बजट

स्वतंत्र भारत में पहले बजट को अंग्रेजी में पेश करने की परंपरा थी। भारत के तीसरे वित्त मंत्री चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख ने बजट को हिन्दी में ट्रांसलेट कर पेश किया था।

Image credits: social media
Hindi

रात की जगह दिन में पेश किया जाने लगा बजट

पहले बजट रात में पेश किया जाता था लेकिन 1999 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए दिन में पेश करना शुरू कराया।

Image credits: social mdia
Hindi

रेल बजट अलग पेश करने की प्रथा खत्म की

पहले रेल बजट को आम बजट से अलग पेश किया जाता था। 2017 में मोदी सरकार ने रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 92 साल पुरानी प्रथा का अंत कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

ब्रीफकेस आउट, लाल बहीखाता इन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में मोदी सरकार में आम बजट के लिए ब्रीफकेस को आउट कर उसे लाल रंग के बहीखाता के रूप में पेश किया। 

Image credits: social media
Hindi

बहीखाता भी गायब अब डिजिटली बजट पेश

डिजिटल युग में अब लाल बहीखाता भी गायब हो गया है। अब बजट पूरी तरह से डिजिटली टैबलेट और IPad के जरिए पढ़ा जा रहा। 

Image credits: social media
Hindi

बजट को पूरी तरह से पेपर लेस कर दिया गया

डिजिटल युग में हर काम कंप्यूटर से होता है। ऐसे बजट को भी पूरी तरह से पेपर लेस कर दिया गया है।

Image credits: social media

बजट में सैलरीड क्लास के हाथ लगी निराशा, Income Tax में नहीं कोई राहत

बजट से निराश हुआ बाजार, इन 10 Stocks ने डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई

Budget 2024 : जानें क्या है नैनो DAP, जो किसानों के लिए बनेगा 'वरदान'

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे एक करोड़ घर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी