Hindi

बजट में सैलरीड क्लास के हाथ लगी निराशा, Income Tax में कोई राहत नहीं

Hindi

बजट में टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। बजट में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर तो फोकस किया गया, लेकिन सैलरीड क्लास के हाथ निराशा ही लगी।

Image credits: freepik
Hindi

Old Tax Regime में 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

Old Tax Regime चुनने पर अब भी आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि IT एक्ट के सेक्शन 87A के तहत 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचाया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

New Tax Regime में जानें कितनी इनकम तक कोई टैक्स नहीं

New Tax Regime चुनने पर पहले की तरह ही 3 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी IT एक्ट के सेक्शन 87A के तहत सैलरीड पर्सन 7.5 लाख तक की आय पर टैक्स छूट ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

New Tax Regime में सैलरीड पर्सन को स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा

New Tax Regime में सैलरीड पर्सन को IT एक्ट के सेक्शन 87A के तहत 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा 50 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी इसमें शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

Old Tax Regime में इस तरह है टैक्स स्लैब

Old Tax Regime में 2.5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है। इसके बाद 2.5 से 5 लाख पर 5% टैक्स, 5 से 10 लाख पर 20% टैक्स और 10 लाख से ज्यादा पर 30% टैक्स है।

Image credits: freepik
Hindi

New Tax Regime में इस तरह है टैक्स स्लैब

New Tax Regime में 3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है। 3 से 6 लाख पर 5%, 6 से 9 लाख पर 10%, 9 से 12 लाख पर 15%, 12 से 15 लाख पर 20%, 15 लाख से ज्यादा पर 30% टैक्स देना होगा

Image credits: freepik
Hindi

Old Tax Regime में ले सकते हैं कई तरह के डिडक्शन का फायदा

बता दें कि Old Tax Regime में IT सेक्शन 80C के तहत 1,50,000 तक का डिडक्शन मिलता है। इसके अलावा और भी कई तरह के टैक्स डिडक्शन का फायदा पुरानी रिजीम में लिया जा सकता है।

Image credits: freepik

बजट से निराश हुआ बाजार, इन 10 Stocks ने डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई

Budget 2024 : जानें क्या है नैनो DAP, जो किसानों के लिए बनेगा 'वरदान'

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे एक करोड़ घर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी

जानें क्या होता है कॉर्पोरेट टैक्स, इसके कम होने से आपका क्या फायदा?