Budget 2025: क्या सस्ता-क्या महंगा! जानें बजट में कहां हुई आपकी चांदी?
Business News Feb 01 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:adobe stock
Hindi
1- बजट में क्या-क्या हुआ सस्ता
36 जीवनरक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं सस्ती की गईं। कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई गई।
Image credits: ANI
Hindi
इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV), इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स
इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर कस्टम ड्यूटी 5% की गई है। इसके अलावा टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी भी घटाई है, जिससे इनकी कीमतें कम होंगी।
Image credits: social media
Hindi
मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, LED/LCD टीवी
मोबाइल फोन, बैटरी के अलावा एलईडी-एलसीडी टीवी पर भी कस्टम ड्यूटी कम की गई है, जिससे ये सस्ते हो जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
लेदर (चमड़े) से बनने वाले सामान
सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है। इससे पर्स और लेदर से बने प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
कपड़े का सामान
कपड़े से बनने वाले सामानों पर भी कस्टम ड्यूटी घटने से ये सस्ते हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
12 खनिजों में बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट
कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट मिली है। इससे ये सस्ते हो जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
2- बजट में क्या-क्या हुआ महंगा
फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले और फैबरिक (Knitted Fabrics) महंगे हो जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
3- इन पर नहीं होगा असर
बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 6% थी, जिस पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में बजट की वजह से इन कीमती धातुओं की कीमत में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।