जापान में बुजुर्गों की आबादी ज्यादा है। पैसे के स्कैम को शिकार बुजुर्ग ही ज्यादा हो रहे हैं। इसलिए पुलिस ने बैंक कार्ड वापस लेने का सुझाव दिया है।
जापान में बुजुर्गों की मदद करने के बहाने बैंक कार्ड छीन लिए जा रहे और धोखाधड़ी हो रही। सुरक्षा के लिए पुलिस ने बैंक को नए उपाय बताए हैं।
बुजुर्गों से बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। इसलिए पुलिस को सिर्फ यही एक रास्ता समझ आ रहा है।
जापान में 65 या उससे ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्होंने 1 साल से बैंक कार्ड यूज नहीं किया, उनके कार्ड रद्द करने का सुझाव है।
जापान में बुजुर्गों को लुटेरे बैंक प्रतिनिधि बनकर धोखा देते हैं। उनसे कहा जाता है कि उनके खाते से ज्यादा पैसा निकला है, इसलिए तुरंत चार्ज देना पड़ेगा।
जापान में रिश्तेदार, दोस्तों और करीबियों को'ओरे-ओरे' कहकर बुलाया जाता है। स्कैमर बुजुर्गों से फोन इसी तरह बात कर उन्हें झांसे में लेकर फ्रॉड करते हैं।
जापान में युवाओं के साथ भी फ्रॉड होता है लेकिन जापान पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं के साथ स्कैम हो रहा है।
जापान में बुजुर्गों के बैंक कार्ड बंद होने का विरोध होने लगा है। लोग कह रहे कि बुजुर्ग अकेले होते हैं, खुद अपना काम करते हैं। ऐसे में उन्हें समस्या होगी।
अभी साफ नहीं है कि पुलिस का सुझाव माना जाएगा या नहीं। ये भी नहीं बताया गया है कि बैंक कार्ड खत्म होने से बुजुर्गों के पास बैंकिंग का क्या विकल्प होगा।