Hindi

सफेद धातु में लगाएं पैसा हो जाएगी 'चांदी'!जानें सिल्वर में निवेश Rules

Hindi

चांदी में कहां निवेश करें

छोटे निवेशक चांदी सिक्के और बड़े निवेशक सिल्वर बार में निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर के लिए मार्केट निवेश

चांदी के लिए ऑनलाइन कमोडिटी मार्केट का सही तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कहां से खरीदें चांदी

जब भी चांदी खरीदने जाएं तो सबसे पहले पॉपुलर सप्लायर्स को जानें और उन्हीं से खरीदें।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी कहां रख सकते हैं

फिजिकल सिल्वर को बैंक लॉकर में रख सकते हैं। यहां चांदी सुरक्षित रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक बार में कितने चांदी में निवेश करें

कभी भी एकमुश्त यानी एक ही बार में ज्यादा चांदी खरीदने से बचना चाहिए। हमेशा थोड़ा-थोड़ा कर चांदी खरीदें।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी में निवेश से पहले क्या करें

चांदी खरीदने से पहले अलग-अलग वेबसाइट्स और मार्केट से रेट ट्रैक करें। इसके बाद ही निवेश का फैसला लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर को कब बेच देना चाहिए

चांदी की कीमत जब भी ज्यादा मिले, उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। यह अच्छा तरीका माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्लोबल मार्केट अहम

देश ही नहीं ग्लोबल मार्केट में भी सिल्वर इंवेस्टमेंट पर नजर बनाए रखें। इसका फायदा मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ETF की तरह निवेश करें चांदी

चांदी को एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की तरह निवेश करना समझदारी है। यह स्टॉक की तरह होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फिजिकल या डिजिटल चांदी?

फिजिकल की बजाय डिजिटल गोल्ड और सिल्वर में पैसे लगाना ज्यादा सेफ होता है। 100 रुपए से भी निवेश की शुरूआत कर सकते हैं।

Image Credits: Freepik