शेयर बेचते ही खाते में आएगा पैसा, क्या है स्टॉक मार्केट का नया Rule?
Business News Nov 26 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
शेयर मार्केट का नया नियम
SEBI ने शेयरों की ट्रेडिंग का पेमेंट उसी दिन करने की तैयारी कर ली है। मार्च 2024 से टी+0 नियम लागू कर दिया जाएगा। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इसकी जानकारी दी।
Image credits: freepik
Hindi
शेयर बेचते ही खाते में आएगा पैसा
सेबी की तरफ से बताया गया कि एक साल बाद यानी साल 2025 में तत्काल पेमेंट सिस्टम भी लागू कर दिया जाएगा यानी शेयर बेचते ही खाते में तुरंत पैसा आ जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
ब्रोकर्स की क्या थी मांग
मुंबई में सेबी बोर्ड की बैठक के बाद माधवी पुरी बुच ने बताया कि ब्रोकर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे कि शेयर बेचने पर तत्काल पेमेंट व्यवस्था हो। इस दिशा में सेबी लगातार काम कर रहा है
Image credits: Getty
Hindi
टी+1 सेटलमेंट क्या है
इसी साल जनवरी में शेयर ट्रेडिंग के लिए टी+1 सेटलमेंट लागू हुआ था। इस के अनुसार ट्रेडिंग के अगले दिन ही पैसा मिल जाता है। इससे पहले टी+2 सिस्टम चल रहा था।
Image credits: freepik
Hindi
IPOs पर सेबी की नजर
सेबी चेयरपर्सन ने बताया कि बढ़ते आइपीओ पर नजर है। हालांकि, इसमें दखलंदाजी की जरूरत नहीं है। इस हफ्ते 5 कंपनियों के आइपीओ में रिकार्ड 2.6 लाख रुपए के आवेदन मिले हैं।
Image credits: freepik
Hindi
इस हफ्ते आने वाले IPOs
इस हफ्ते आने वाले IPOs में टाटा टेक्नोलॉजीस, इरेडा, गंधार ऑयल रिफाइनरी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और फेडबैंक सर्विसेज हैं, जिनका लक्ष्य मार्केट से 7,000 करोड़ रुपए इकट्ठा करना है।
Image credits: Freepik
Hindi
NPO नियमों में छूट
सेबी ने बताया कि एनपीओ को स्टाक एक्सचेंज से पैसा जुटाने के लिए नियमों में ढील दी गई है। इसके लिए न्यूनतम राशि को एक करोड़ से कम कर अब 50 लाख रुपए कर दिया गया है।