SEBI ने शेयरों की ट्रेडिंग का पेमेंट उसी दिन करने की तैयारी कर ली है। मार्च 2024 से टी+0 नियम लागू कर दिया जाएगा। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इसकी जानकारी दी।
सेबी की तरफ से बताया गया कि एक साल बाद यानी साल 2025 में तत्काल पेमेंट सिस्टम भी लागू कर दिया जाएगा यानी शेयर बेचते ही खाते में तुरंत पैसा आ जाएगा।
मुंबई में सेबी बोर्ड की बैठक के बाद माधवी पुरी बुच ने बताया कि ब्रोकर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे कि शेयर बेचने पर तत्काल पेमेंट व्यवस्था हो। इस दिशा में सेबी लगातार काम कर रहा है
इसी साल जनवरी में शेयर ट्रेडिंग के लिए टी+1 सेटलमेंट लागू हुआ था। इस के अनुसार ट्रेडिंग के अगले दिन ही पैसा मिल जाता है। इससे पहले टी+2 सिस्टम चल रहा था।
सेबी चेयरपर्सन ने बताया कि बढ़ते आइपीओ पर नजर है। हालांकि, इसमें दखलंदाजी की जरूरत नहीं है। इस हफ्ते 5 कंपनियों के आइपीओ में रिकार्ड 2.6 लाख रुपए के आवेदन मिले हैं।
इस हफ्ते आने वाले IPOs में टाटा टेक्नोलॉजीस, इरेडा, गंधार ऑयल रिफाइनरी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और फेडबैंक सर्विसेज हैं, जिनका लक्ष्य मार्केट से 7,000 करोड़ रुपए इकट्ठा करना है।
सेबी ने बताया कि एनपीओ को स्टाक एक्सचेंज से पैसा जुटाने के लिए नियमों में ढील दी गई है। इसके लिए न्यूनतम राशि को एक करोड़ से कम कर अब 50 लाख रुपए कर दिया गया है।