साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की एक काउंटी में पॉलिसी बनाई गई है कि गंदगी रहने और हेल्दी खान-पान न रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
चीन के दक्षिण पश्चिमी राज्य सिचुआन प्रोविंस का पूरा मामला बताया जा रहा है। जहां पज काउंटी में रहने वाले लोगों पर प्रशासन ने कई तरह की गंदी आदतों पर जुर्माना निर्धारित किए हैं।
इस जगह बिस्तर ठीक से नहीं लगाने या घर में गंदे बर्तन पड़े रहने पर वहां रहने वालों पर 10 युआन यानी 116 रुपए का जुर्माना वसूलता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जगह ठीक तरह से बैठकर खाना न खाने पर या उकड़ू बैठकर खाते हुए पाया गया तो 20 युआन यानी 233 रुपए का जुर्माना देना पड़ता है।
नई पॉलिसी में घर की दीवार पर अगर जाला लटका मिला तो 5 युआन यानी 58 रुपए की पेनॉल्टी लगाई जाती है। घर के सामने कूड़ा मिलने पर 116 रुपए से ज्यादा जुर्माना लगाया जा सकता है।
इस तरह के नियम लागू करने वाले गांव के वाइस डायरेक्टर का कहना है कि जुर्माने का पूरा पैसा गांव की सुख-सुविधाओं में लगाया जाएगा। उन्होंने माना जैसे स्टैंटर्ड सेट हैं, स्थित अलग है।
इस नई पॉलिसी का नाम 'Fine Standards for the New Countryside for Human Settlement Environment' है। जिसका मकसद व्यवहार और रहन-सहन की आदतें सुधारना है।