Business News

जानें कहां दुनिया का सबसे महंगा बाजार? भारत का भी 1 मार्केट शामिल

Image credits: Getty

1- न्यूयॉर्क

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे महंगा रिटेल मार्केट न्यूयॉर्क शहर का अपर फिफ्थ एवेन्यू (Upper Fifth Avenue) है।

Image credits: Getty

2- मिलान

दूसरे नंबर पर इटली के मिलान शहर का 'विया मोंटेनापोलियोन' (Via Montenapoleone) मार्केट है।

Image credits: Getty

3- हांगकांग सिटी

तीसरे नंबर पर हांगकांग सिटी का 'सिम शा त्सुई' (Tsim Sha Tsui) मार्केट का नाम है।

Image credits: Getty

4- लंदन

लिस्ट में चौथे नंबर पर लंदन शहर का 'न्यू बॉन्ड स्ट्रीट मार्केट' (New Bond Street) है।

Image credits: Getty

5- पेरिस

पांचवे नंबर पर पेरिस का 'एवेन्यू डेस चैंप्स-एलिसीस' (Avenues des Champs-Élysées) मार्केट है।

Image credits: Getty

6- टोक्यो

छठे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो का गिंजा (Ginza) मार्केट है।

Image credits: Getty

7- ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)

सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर का Bahnhofstrasse मार्केट है।

Image credits: Getty

8- सिडनी

आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का Pitt Street Mall मार्केट है।

Image credits: Getty

9- सिओल

नौवें नंबर पर साउथ कोरिया के सिओल शहर का Myeongdong मार्केट है।

Image credits: Getty

10- विएना

दसवें नंबर पर ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना का Kohlmarkt है।

Image credits: Getty

22- दिल्ली

22वें नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली का खान मार्केट (Khan Market) है।

सोर्स- Cushman & Wakefield

Image credits: Social media