लिस्टिंग पर 70% रिटर्न दे सकता है TATA का ये IPO, बचे सिर्फ 2 दिन
Business News Nov 22 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
खुलने के महज 1 घंटे में ही पूरा भर गया IPO
टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ 19 साल बाद लॉन्च हुआ है। 22 नवंबर को टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) का आईपीओ खुलने के सिर्फ 1 घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया।
Image credits: Social media
Hindi
Tata Technologies के IPO पर टूट पड़े निवेशक
Tata Technologies का IPO ओपन होते ही निवेशक इस पर टूट पड़े। यहां तक कि घंटेभर से भी कम वक्त में इश्यू पूरा भर गया।
Image credits: Social media
Hindi
जानें किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ
Tata Technologies का IPO एक घंटे के भीतर ही रिटेल कैटेगरी में 135 प्रतिशत, NII कैटेगरी में 2.13 गुना और QIB कैटेगरी में 198% सब्सक्राइब हो गया।
Image credits: Wikipedia
Hindi
Tata Technologies IPO का प्राइस बैंड कितना?
Tata Technologies ने IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए के बीच रखा है। रिटेल इन्वेस्टर्स 24 नवंबर तक इस IPO के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इस IPO के जरिए कंपनी जुटाएगी 3,042.51 करोड़ रुपए
इस IPO के जरिए कंपनी 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट
Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके डीमैट खातों में 1 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
जानें कब होगी Tata Technologies के शेयर्स की लिस्टिंग
4 दिसंबर को Tata Technologies के शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, BSE-NSE पर लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 को होगी।
Image credits: freepik
Hindi
क्यों 70% तक रिटर्न दे सकता है Tata का IPO
Tata Technologies के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 70% प्लस पर लिस्ट हो सकता है।