टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ 19 साल बाद लॉन्च हुआ है। 22 नवंबर को टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) का आईपीओ खुलने के सिर्फ 1 घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया।
Tata Technologies का IPO ओपन होते ही निवेशक इस पर टूट पड़े। यहां तक कि घंटेभर से भी कम वक्त में इश्यू पूरा भर गया।
Tata Technologies का IPO एक घंटे के भीतर ही रिटेल कैटेगरी में 135 प्रतिशत, NII कैटेगरी में 2.13 गुना और QIB कैटेगरी में 198% सब्सक्राइब हो गया।
Tata Technologies ने IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए के बीच रखा है। रिटेल इन्वेस्टर्स 24 नवंबर तक इस IPO के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं।
इस IPO के जरिए कंपनी 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके डीमैट खातों में 1 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।
4 दिसंबर को Tata Technologies के शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, BSE-NSE पर लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 को होगी।
Tata Technologies के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 70% प्लस पर लिस्ट हो सकता है।