रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की एक्स वाइफ नवाज ने दावा किया है कि जब उनके पति ने उन पर हमला किया तो अंबानी उनके बचाव में आए थे।
नवाज मोदी के मुताबिक, गौतम ने 10 सितंबर की सुबह मुंबई में बर्थडे पार्टी के बाद उन पर और उनकी नाबालिग बेटी निहारिका पर 'हमला' किया था।
नवाज मोदी ने बताया कि पति के हमले से बचने के लिए वो अपनी बेटी के साथ एक कमरे में छुप गई थीं। बाद में उन्होंने पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की।
उस वाकये के बारे में बताते हुए नवाज मोदी ने कहा- अगर नीता और उनके बेटे अनंत अंबानी मेरे बचाव में न आते तो पता नहीं क्या होता। उन्होंने पुलिस बुलाकर मुझे बचाया।
नवाज मोदी ने दावा किया कि मैंने अपनी दोस्त अनन्या गोयनका को फोन किया। उसे लगा कि पुलिस (हमारी मदद के लिए) नहीं आने वाली है। गौतम ने चीजों को संभाल लिया होगा।
फिर अनन्या और अनंत अंबानी ने पुलिस को माजरा समझाया, उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। निहारिका ने अपने दोस्त त्रिशाकर बजाज के बेटे विश्वरूप को भी बुलाया, जो सिंघानिया का चचेरा भाई है।
त्रिशाकर के बेटे विश्वरूप पार्टी में मौजूद थे। वो मेरी बेटियों के अच्छे दोस्त हैं। मेरी बेटी निहारिका ने विश्वरूप को बुलाया। चूंकि वे घर के माहौल को जानते थे, इसलिए वापस आ गए।
नवाज ने बताया कि इसके बाद मेरे पास नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत का फोन आया। अंबानी फैमिली पूरी तरह मेरे सपोर्ट में आ गई।
भगवान का शुक्र है कि अंबानी परिवार मेरे साथ था। क्योंकि गौतम ने मेरी बेटी निहारिका से कहा था कि पुलिस तुम्हारी मदद नहीं करेगी, क्योंकि सब मेरी जेब में हैं।
इसके बाद मैंने अपनी बेटी निहारिका को समझाया कि तुम शांत रहो, हमें मदद जरूर मिलेगी। गौतम ने पुलिस को रोका, लेकिन अंबानी फैमिली की मदद से पुलिस ने अपना काम किया।