Hindi

अंबानी न आते तो कौन बचाता? पति के हमले पर नवाज मोदी का बड़ा खुलासा

Hindi

गौतम सिंघानिया की Ex-वाइफ नवाज मोदी का बड़ा दावा

रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की एक्स वाइफ नवाज ने दावा किया है कि जब उनके पति ने उन पर हमला किया तो अंबानी उनके बचाव में आए थे।

Image credits: Social media
Hindi

10 सितंबर को गौतम ने मेरी बेटी और मुझ पर हमला किया

नवाज मोदी के मुताबिक, गौतम ने 10 सितंबर की सुबह मुंबई में बर्थडे पार्टी के बाद उन पर और उनकी नाबालिग बेटी निहारिका पर 'हमला' किया था।

Image credits: Social media
Hindi

पति से बचने के लिए वो बेटी संग एक कमरे में छुप गईं

नवाज मोदी ने बताया कि पति के हमले से बचने के लिए वो अपनी बेटी के साथ एक कमरे में छुप गई थीं। बाद में उन्होंने पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की।

Image credits: Social media
Hindi

उस दिन अंबानी हमारी मदद न करते तो मुश्किल था बचना

उस वाकये के बारे में बताते हुए नवाज मोदी ने कहा- अगर नीता और उनके बेटे अनंत अंबानी मेरे बचाव में न आते तो पता नहीं क्या होता। उन्होंने पुलिस बुलाकर मुझे बचाया।

Image credits: Social media
Hindi

मेरी दोस्त बोली- गौतम ने पुलिस को मैनेज कर लिया होगा

नवाज मोदी ने दावा किया कि मैंने अपनी दोस्त अनन्या गोयनका को फोन किया। उसे लगा कि पुलिस (हमारी मदद के लिए) नहीं आने वाली है। गौतम ने चीजों को संभाल लिया होगा।

Image credits: Social media
Hindi

अनन्या और अनंत अंबानी ने पुलिस को बुलाया

फिर अनन्या और अनंत अंबानी ने पुलिस को माजरा समझाया, उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। निहारिका ने अपने दोस्त त्रिशाकर बजाज के बेटे विश्वरूप को भी बुलाया, जो सिंघानिया का चचेरा भाई है।

Image credits: Social media
Hindi

मेरी बेटी ने अपने दोस्त विश्वरूप को बुलाया

त्रिशाकर के बेटे विश्वरूप पार्टी में मौजूद थे। वो मेरी बेटियों के अच्छे दोस्त हैं। मेरी बेटी निहारिका ने विश्वरूप को बुलाया। चूंकि वे घर के माहौल को जानते थे, इसलिए वापस आ गए।

Image credits: Social media
Hindi

मेरे पास नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत का फोन आया

नवाज ने बताया कि इसके बाद मेरे पास नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत का फोन आया। अंबानी फैमिली पूरी तरह मेरे सपोर्ट में आ गई।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी परिवार पूरी तरह मेरे सपोर्ट में आ गया

भगवान का शुक्र है कि अंबानी परिवार मेरे साथ था। क्योंकि गौतम ने मेरी बेटी निहारिका से कहा था कि पुलिस तुम्हारी मदद नहीं करेगी, क्योंकि सब मेरी जेब में हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी फैमिली के सामने गौतम की सभी कोशिशें नाकाम रहीं

इसके बाद मैंने अपनी बेटी निहारिका को समझाया कि तुम शांत रहो, हमें मदद जरूर मिलेगी। गौतम ने पुलिस को रोका, लेकिन अंबानी फैमिली की मदद से पुलिस ने अपना काम किया।

Image Credits: Social media