Hindi

मिस यूनिवर्स की भाभी को कोई नहीं दे रहा किराए का घर, वजह रुला देगी

Hindi

सिंगल मॉम हैं सुष्मिता सेन की Ex-भाभी चारू असोपा

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भाभी रहीं एक्ट्रेस चारू असोपा सिंगल मॉम हैं। चारू अकेले ही अपनी बेटी जियाना की परवरिश कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चारू असोपा ने वीडियो शेयर करते हुए बयां किया दर्द

चारू असोपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया। चारू ने बताया कि सिंगल मॉम होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Image credits: youtube
Hindi

चारू ने बताया कि लोगों ने उन्हें किराए का घर देने से मना किया

चारू असोपा ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे उन्हें एक अपार्टमेंट किराए पर देने से मना कर दिया गया। इसके पीछे वजह सिर्फ इतनी है कि वो सिंगल मदर हैं।

Image credits: youtube
Hindi

चारू बोलीं- हमारे समाज की सोच कभी नहीं बदलेगी

चारू असोपा ने रोते हुए कहा- हमारे समाज में एक महिला चाहे कुछ भी कर ले, कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाए लेकिन उसके प्रति लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती।

Image credits: youtube
Hindi

औरत को घर देने से पहले उसके पीछे मर्द का नाम जरूरी

चारू ने कहा- एक औरत को किराए से घर देने के पहले आज भी ये देखा जाता है कि उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है कि नहीं। अगर नहीं है तो उसे घर देने से मना कर दिया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

देश में महिलाओं की हालत देखकर होता है दुख

देश में महिलाओं की हालत देखकर बहुत दुख होता है। ये वही हैं, जो औरतों को अपना घर किराए पर देने से मना करते हैं, लेकिन बाहर महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगल मॉम होने की वजह से मुझे नहीं मिल पा रहा घर

मुझे भी एक सोसायटी ने घर देने से मना कर दिया, सिर्फ इसलिए कि मैं सिंगल मॉम हूं। बड़ी बात ये है कि मुझे मना करने वाला कोई पुरुष नहीं बल्कि एक औरत ही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों घर बदलना चाहती हैं चारू असोपा

चारू ने अपने घर बदलने की वजह बताते हुए कहा कि अभी मैं जहां रहती हूं और जहां शूटिंग करती हूं दोनों में बहुत फासला है। इसलिए मैं शूटिंग लोकेशन के पास घर चाहती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

2019 में हुई थी सुष्मिता सेन के भाई से शादी लेकिन..

चारू ने 2019 में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद जून, 2023 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। तब से चारू सिंगल मॉम हैं।

Image credits: Instagram

5 लाख तक चाहिए लोन? जानें कौन सा बैंक लेगा कितनी EMI

जंग के बीच इजराइल में खूब बिक रही बीयर-शराब, इन आइटम्स की बढ़ी डिमांड

जानें भारत की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी, खर्च इतना कि आ जाएं 2200 CAR

अमीर बनने का टॉप सीक्रेट ! जानें कहां पैसा लगाते हैं अरबपति लोग