अमीर बनने वाले अपना पैसा कहां लगाते हैं? इसे लेकर 'नाइट फ्रैंक' ने एक खास रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें पता चला है कि सोना-चांदी, की बजाय अलग इनवेस्टमेंट प्लान अमीर बनाता है।
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक की 2023 वेल्थ रिपोर्ट में बताया गया है कि 'अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स' यानी दौलतमंद लोग अपनी दौलत का करीब 50% मकान और इक्विटी में लगाते हैं।
ऐसे लोग जिनकी दौलत एक अरब या उससे भी ज्यादा है, उन्हें अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडियविजुअल की कैटेगरी में रखा जाता है। उनके इनवेस्टमेंट को लेकर नाइट फ्रैंक ने रिपोर्ट तैयार की है।
रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडियविजुअल कैटेगरी के लोगों के पास एक से ज्यादा रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। 32% दौलत मकान खरीदने में लगाते हैं। औसतन 3.7 मकान के मालिक हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर लोग कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी पैसा लगाते हैं। कुछ लोग ऑफिस स्पेस या इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट में डायरेक्ट ओनरशिप में वेल्थ का 14 प्रतिशत तक निवेश करते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स अपनी प्रॉपर्टी का करीब 14 प्रतिशत शेयर मार्केट में स्पेशली इक्विटी में निवेश करते हैं। यहां से उनकी खूब कमाई होती है।
कुछ अमीर लोग अपनी प्रॉपर्टी का 12 प्रतिशत हिस्सा बॉन्ड्स में लगाते हैं, जबकि 6 प्रतिशत दौलत किसी कंपनी में सीधे हिस्सेदारी खरीदने या वेंचर कैपिटलिस्ट के तौर पर निवेश करते हैं।
अमीर लोग गोल्ड, बिटकॉइन और आर्ट्स में काफी कम निवेश करते हैं। गोल्ड में कुल प्रॉपर्टी का सिर्फ 2 प्रतिशत और आर्ट्स में 3 प्रतिशत निवेश करते हैं।