Hindi

नीता अंबानी ने ऐसे मनाया नाती-नातिन का फर्स्ट बर्थडे, देखें PHOTOS

Hindi

18 नवंबर को मना ईशा अंबानी के जुडवां बच्चों का फर्स्ट बर्थडे

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 18 नवंबर, 2023 को अपने जुड़वा बच्चों आदिया और कृष्णा का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया।

Image credits: instagram
Hindi

नाती-नातिन को गोद में लिए दिखे नीता-मुकेश अंबानी

इस दौरान मुकेश-नीता अंबानी अपने नाती-नातिन को गोद में लिए नजर आए। इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड से भी कई बड़े स्टार्स पहुंचे।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने 'जियो वर्ल्ड गार्डन' में मनाया बच्चों का बर्थडे

18 नवंबर को ईशा अंबानी ने मुंबई के 'जियो वर्ल्ड गार्डन' में अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी के बच्चों की पार्टी में पहुंचे Orry

ईशा अंबानी के बच्चों की पार्टी में ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि भी नजर आए। उन्होंने ईशा अंबानी के साथ पोज दिए। 

Image credits: instagram
Hindi

ओरी संग पोज देतीं अंबानी की बहू श्लोका

ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि के साथ पोज देतीं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता। 

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ Orry

मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ पोज देते ओरी। बता दें कि ओरी अंबानी फैमिली के हर एक फंक्शन में नजर आते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रवीना टंडन की बेटी राशा के साथ ओरी

ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन की बेटी राशा भी पहुंचीं। राशा ने ओरी संग पोज दिए।

Image credits: instagram

मोटी कमाई के लिए हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 6 बड़े IPO

देश का सबसे महंगा तलाक ! Raymond मालिक से बीवी ने की इतनी डिमांड

World Cup फाइनल के महंगे टिकट के बाद अब रुला रहा फ्लाइट का किराया

हर महीने कितना कमाते हैं रोहित शर्मा, कहां-कहां कर रखा है इनवेस्टमेंट?