जंग के बीच इजराइल में खूब बिक रही बीयर-शराब, इन आइटम्स की बढ़ी डिमांड
Business News Nov 21 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
इजराइल में खूब बिक रही शराब
इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है। जिसमें बताया गया है कि यहूदी देश में अल्कोहल आइटम्स शराब, बीयर, वाइन की बिक्री बढ़ गई है।
Image credits: Pexels
Hindi
इजराइल में कुकीज आइटम्स की डिमांड
इजराइल में कुकीज की सेल 50%, बेकरी प्रोडक्ट्स की बिक्री 33% तक बढ़ी है। 'यरुशलम पोस्ट' में डिमांड और सेल रिपोर्ट में ये डेटा वहां की फेमस फूड डिलिवरी कंपनी यान्गो डेलि से लिया है।
Image credits: Pexels
Hindi
100 प्रतिशत तक बढ़ी वाइन की मांग
इस रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में सबसे ज्यादा वाइन की मांग बढ़ी है। इसके चलते बिक्री 100% तक बढ़ गई है यानी दोगुनी हो गई है। वहीं, बीयर की बिक्री में 40% तक इजाफा हुआ है।
Image credits: Pexels
Hindi
सोडा और एनर्जी ड्रिंक्स की मांग
रिपोर्ट में बताया गया है कि, अल्कोहल और कुकीज आइटम्स के अलावा सोडा और एनर्जी ड्रिंक्स की डिमांड भी बढ़ी है। वहां स्नैक्स बाम्बा, पोटैटो चिप्स, कुकुम्बर मिक्स की सेल 10% बढ़ी है।
Image credits: Pexels
Hindi
इजराइल में इन आइटम्स की डिमांड बढ़ी
दूध, अंडे, पनीर चीज, चॉकलेट मिल्क और पेपर टॉवेल्स की डिमांड भी इजराइल में खूब बढ़ गई है। 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद वाटर बॉटल्स की बिक्री में 1500% का इजाफा हुआ है।
Image credits: Pexels
Hindi
इजराइल-हमास जंग
7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजराइल में कत्लेआम मचा दिया था। 1,200 लोगों की हत्या कर दी और 240 को बंधक बना लिया। जवाब में इजराइल ने 13 हजार से ज्यादा लोगों को मार गिराया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल-फिलिस्तीन विवाद
मिडिल ईस्ट में ये विवाद करीब 100 साल से चल रहा है। वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद चल रहा है। इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर फिलिस्तीन दावा जताता है।