Hindi

5 लाख तक चाहिए लोन? जानें कौन सा बैंक लेगा कितनी EMI

Hindi

पर्सनल लोन की EMI

हर बैंक अलग-अलग इंट्रेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। ऐसे में पांच साल को आधार बनाकर पांच लाख तक लोन लेने पर ईएमआई कैलकुलेट करने पर हर बैंक में EMI अलग-अलग होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कब लेना चाहिए पर्सनल लोन

कई बैंक पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इनमें 6 महीने तक जीरो ब्याज दर जैसी स्कीम होती है। ऐसे पर्सनल लोन आपके लिए सही हो सकता है। लेकिन लोन तभी लें जब तय समय में उसे चुका दें।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनल लोन कौन ले सकता है

जॉब करने वालों की उम्र 18-60 साल और गैर नौकरीपेशा की उम्र 21-65 साल होनी चाहिए। पर्सनल लोन देने का क्राइटेरिया हर बैंक का अलग-अलग होता है। हर बैंक में न्यूनतम आय अलग होती है।

Image credits: Getty
Hindi

10 परसेंट से कम ब्याज पर पर्सनल लोन

SBI में 9.60 प्रतिशत से 13.85% तक का ब्याज देना होगा। बाकी बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। स्टेट बैंक में हर महीने 5 लाख तक लोन पर 5 साल तक 10-11 हजार रु.EMI आएगी।

Image credits: Getty
Hindi

11 फीसदी तक पर्सनल लोन

BOB, HDFC, IDFC, ICICI और कोटक जैसे बैंक 11 फीसदी तक की दर से पर्सनल लोन दे रहे हैं। यहां पांच लाख तक के पर्सनल लोन की हर महीने ईएमआई करीब 11 हजार रुपए 5 साल के लिए होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

11 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर

कई बैंक 11 फीसदी से ज्यादा और 13 फीसदी की ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं। बजाज, एक्सिस, इंडसइंड बैंक में 5 लाख का पस्रनल लोन 5 साल के लिए मंथली ईएमआई 11.50 हजार होगी।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- ये जानकारी अलग-अलग सोर्स से है। लोन से पहले बैंक से संपर्क करें।

Image credits: Getty

जंग के बीच इजराइल में खूब बिक रही बीयर-शराब, इन आइटम्स की बढ़ी डिमांड

जानें भारत की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी, खर्च इतना कि आ जाएं 2200 CAR

अमीर बनने का टॉप सीक्रेट ! जानें कहां पैसा लगाते हैं अरबपति लोग

खुशखबरी! देवउठनी एकादशी से पहले सोना सस्ता, फटाफट चेक करें आज के रेट्स