हर बैंक अलग-अलग इंट्रेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। ऐसे में पांच साल को आधार बनाकर पांच लाख तक लोन लेने पर ईएमआई कैलकुलेट करने पर हर बैंक में EMI अलग-अलग होगी।
कई बैंक पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इनमें 6 महीने तक जीरो ब्याज दर जैसी स्कीम होती है। ऐसे पर्सनल लोन आपके लिए सही हो सकता है। लेकिन लोन तभी लें जब तय समय में उसे चुका दें।
जॉब करने वालों की उम्र 18-60 साल और गैर नौकरीपेशा की उम्र 21-65 साल होनी चाहिए। पर्सनल लोन देने का क्राइटेरिया हर बैंक का अलग-अलग होता है। हर बैंक में न्यूनतम आय अलग होती है।
SBI में 9.60 प्रतिशत से 13.85% तक का ब्याज देना होगा। बाकी बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। स्टेट बैंक में हर महीने 5 लाख तक लोन पर 5 साल तक 10-11 हजार रु.EMI आएगी।
BOB, HDFC, IDFC, ICICI और कोटक जैसे बैंक 11 फीसदी तक की दर से पर्सनल लोन दे रहे हैं। यहां पांच लाख तक के पर्सनल लोन की हर महीने ईएमआई करीब 11 हजार रुपए 5 साल के लिए होगी।
कई बैंक 11 फीसदी से ज्यादा और 13 फीसदी की ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं। बजाज, एक्सिस, इंडसइंड बैंक में 5 लाख का पस्रनल लोन 5 साल के लिए मंथली ईएमआई 11.50 हजार होगी।