Hindi

7वीं क्लास में फेल ये एक्टर हर दिन कमाता है करोड़ों, इतनी है नेटवर्थ

Hindi

वेटर से एक्टर तक का सफर

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार कभी वेटर हुआ करते थे। आज इंडस्ट्री में मिस्टर खिलाड़ी नाम से मशहूर हैं। हर फिल्म की करोड़ों रुपए फीस लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7वीं फेल हो गए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार माटुंगा के डॉन बॉस्को हाईस्कूल के स्टूडेंट थे। पढ़ने में मन नहीं लगता तो कराटे सीखा करते थे। ANI को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 7वीं क्लास में फेल हो गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

पिता से कहा हीरो बनना चाहता हूं

एएनआई से बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि टीनएज में एक बार उनके पिता ने उनसे पूछा कि आखिर बनना क्या चाहते हैं तो उन्होंने कहा था कि वह हीरो बनना चाहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक कमरे में रहता था पूरा परिवार

अक्षय कुमार बताते हैं कि 'हम 24 लोग चांदनी चौक में एक घर में रहते थे। एक कमरे में सभी सोते थे। सुबह उठने पर कोई किसी पर गिर पड़ता था। उस वक्त उनके घर का किराया 100 रु. था।'

Image credits: Twitter
Hindi

कॉलेज छोड़ मार्शल आर्ट सिखने गए

अक्षय कुमार गुरु नानक खालसा कॉलेज में पढ़ते थे लेकिन मन नहीं लगा तो पढ़ाई छोड़ दी। मार्शल आर्ट सिखने बैंकॉक चले गए। वहां 5 साल तक कड़ी मेहनत की और थाई बॉक्सिंग एक्सपर्ट बने।

Image credits: Twitter
Hindi

ट्रैवल एजेंसी में काम, वेटर बने

तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट, मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के बाद अक्षय कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया और ढाका में होटल शेफ-वेटर का काम किया। दिल्ली लौटे तो गहने बेचकर गुजारा किया

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार नाम कैसे पड़ा

स्क्रीन डेब्यू के दौरान अक्षय कुमार का नाम राजीव हरिओम भाटिया था। फिल्म में छोटा सा रोल निभाया था। एक फिल्म में कुमार गौरव के किरदार अक्षय से प्रेरित होकर अपना नाम अक्षय कुमार रखा।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की पहली फिल्म

अक्षय कुमार को एक बार बेंगलुरु के एक विज्ञापन शूट से बड़ा ब्रेक मिला लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई। उसी शाम निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें फिल्म 'दीदार' में मेन रोल दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

अक्षय कुमार कितने अमीर

स्ट्रुगल के बावजूद आज अक्षय कुमार सबसे अमीर एक्टर्स में से हैं। मुंबई में उनका 80 करोड़ का बंगला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति 2,500 करोड़ है। गोवा, कनाडा में भी बंगला है।

Image credits: Facebook

गटर में उतरा दुनिया का 7वां सबसे अमीर शख्स, वजह चौंकाने वाली

अंबानी न आते तो कौन बचाता? पति के हमले पर नवाज मोदी का बड़ा खुलासा

वेडिंग सीजन से पहले सोना 62 हजार पार, जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का दाम

Small Saving Schemes : छोटी बचत,बड़े फायदे, समझ गए तो लाइफ सेट