Hindi

गटर में उतरा दुनिया का 7वां सबसे अमीर शख्स, वजह चौंकाने वाली

Hindi

आखिर क्यों गटर में उतरे Bill Gates

कभी दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को महंगे-महंगे होटलों में देखा जाता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि वो गटर में भी उतर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गटर में उतरने का वीडियो खुद बिल गेट्स ने किया शेयर

हाल ही में बिल गेट्स ने गटर में उतर कर लोगों को हैरत में डाल दिया। इसका वीडियो बिल गेट्स ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सीवर सिस्टम से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने घुसे

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स कैसे ब्रसेल्स के एक सीवर सिस्टम से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए गटर के अंदर घुसते दिख रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रसेल्स में थे बिल गेट्स

बिल गेट्स वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर गटर में उतरे थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रसेल्स के सीवेज सिस्टम और वेस्ट वॉटर की भूमिका के बारे में जाना।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रसेल्स के अंडरवॉटर म्यूजियम में लिया एक्सपीरियंस

बिल गेट्स ने सारी चीजें ब्रसेल्स के अंडरवॉटर म्यूजियम में अनुभव कीं। शहर के वेस्ट वॉटर सिस्टम के इतिहास से भी रूबरू हुए। वॉटर ड्रेनेज सिस्टम पर उन्होंने वैज्ञानिकों से भी बात की।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रसेल्स में 200 मील का नेटवर्क शहर के कचरे को प्रोसेस करता है

1800 के दशक में ब्रसेल्स शहर का सीवेज सीन नदी में बहा दिया जाता था। इससे हैजा फैल गया था। लेकिन अब सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील का नेटवर्क शहर के कचरे को प्रोसेस करता है।

Image credits: Getty
Hindi

116.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं Bill Gates

Forbes के रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बिल गेट्स फिलहाल दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 116.9 बिलियन डॉलर है।

Image credits: instagram

अंबानी न आते तो कौन बचाता? पति के हमले पर नवाज मोदी का बड़ा खुलासा

वेडिंग सीजन से पहले सोना 62 हजार पार, जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का दाम

Small Saving Schemes : छोटी बचत,बड़े फायदे, समझ गए तो लाइफ सेट

मिस यूनिवर्स की भाभी को कोई नहीं दे रहा किराए का घर, वजह रुला देगी