Hindi

भगवान का दिया सबकुछ, फिर भी तबाह हुई इस अरबपति की शादीशुदा जिंदगी

Hindi

गौतम सिंघानिया की शादीशुदा जिंदगी में तूफान

रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया के पास यूं तो भगवान का दिया सबकुछ है, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी नवाज मोदी से तलाक का ऐलान कर चुके Gautam Singhania

11000 करोड़ की संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज मोदी से तलाक का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, उनकी पत्नी ने गौतम पर मारपीट करने और घर से निकालने के आरोप लगाए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिंघानिया की बीवी ने तलाक के बदले मांगी 75% प्रॉपर्टी

इतना ही नहीं, गौतम सिंघानिया की बीवी नवाज मोदी ने पति से तलाक के बदले उनकी संपत्ति में 75 प्रतिशत हिस्सा मांगा है। दोनों के बीच विवाद पहली बार दिवाली के दिन सामने आया।

Image credits: Getty
Hindi

11 हजार करोड़ की संपत्ति में से देने होंगे 8,250 Cr

मतलब, गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने पति की 11000 करोड़ की संपत्ति में से 75 प्रतिशत यानी 8,250 करोड़ रुपए की मांग की है।

Image credits: Getty
Hindi

सिंघानिया का टेक्सटाइल्स और रियल एस्टेट का बिजनेस

बता दें कि गौतम सिंघानिया की कंपनी का बिजनेस कपड़ा कारोबार के अलावा रियल एस्टेट में भी फैला है। कंपनी के कुल रेवेन्यू का 40 प्रतिशत हिस्सा ब्रांडेड कपड़ों से आता है।

Image credits: Getty
Hindi

रेमंड के पास ठाणे में 120 एकड़ जमीन

गौतम सिंघानिया की कंपनी रेमंड (Raymonds) के पास ठाणे में 120 एकड़ जमीन है। इसमें से करीब 24 एकड़ जमीन को डेवलप किया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया के पास देश का दूसरा सबसे कीमती घर

मुंबई स्थित जेके हाउस (JK House) अंबानी के एंटीलिया के बाद देश का दूसरा सबसे महंगा घर है। जेके हाउस की कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया का घर देश की सबसे ऊंची प्राइवेट बिल्डिंग

करीब 16,000 वर्ग फीट में फैला JK House एक 30 मंजिला ऊंची इमारत है। इस बिल्डिंग को देश की सबसे ऊंची प्राइवेट बिल्डिंग भी कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

लग्जरी कारों के शौकीन हैं Gautam Singhania

सिंघानिया लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके पास लेम्बोर्गिनी गैलार्डो LP570 सुपरलेगेरा, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, निसान स्काईलाइन GTR जैसी ब्रांडेड कारें हैं।

Image credits: Social media
Hindi

Gautam Singhania के पास एक से बढ़कर एक CARS

इसके अलावा गौतम सिंघानिया के पास होंडा S2000, फेरारी 458 इटालिया (Ferrari 458 Italia), AudiQ7 समेत कई लग्जरी कारें हैं।

Image credits: Social media

लिस्टिंग पर 70% रिटर्न दे सकता है TATA का ये IPO, बचे सिर्फ 2 दिन

7वीं क्लास में फेल ये एक्टर हर दिन कमाता है करोड़ों, इतनी है नेटवर्थ

गटर में उतरा दुनिया का 7वां सबसे अमीर शख्स, वजह चौंकाने वाली

अंबानी न आते तो कौन बचाता? पति के हमले पर नवाज मोदी का बड़ा खुलासा