क्या PF खाते से मिल सकता है लोन, जानें ऑनलाइन Process
Hindi

क्या PF खाते से मिल सकता है लोन, जानें ऑनलाइन Process

स्टेप 1
Hindi

स्टेप 1

पीएफ खाते से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप सबसे पहले EPFO के पोर्टल efpindia.gov.in पर जाएं।

Image credits: freepik
स्टेप 2
Hindi

स्टेप 2

अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करना होगा।

Image credits: freepik
स्टेप 3
Hindi

स्टेप 3

अब आप मैनेज पर क्लिक कर KYC ऑप्शन पर सारी जानकारी चेक कर लें। केवाईसी डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें। और ड्रॉप-डाउन मेनू से फॉर्म-31 आप्शन को सर्च करे।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 4

अब आपको स्क्रीन पर मेंबर की डिटेल्स, KYC डिटेल्स दिखेगी। इसे वेरीफाई करने के लिए अपने बैंक अकाउंट के लास्ट के 4 डिजिट इंटर करे।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 5

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आपको Term and Condition से एग्री होने के लिए Yes पर क्लिक करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 6

अब आपको Proceed for online claim पर क्लिक करना होगा। अब आपको क्लेम फॉर्म में I want to apply for में जाकर आंशिक निकासी ऑप्शन चुनना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 7

इसके बाद आपको PF एडवांस (फॉर्म 31) पर क्लिक करना होगा। इसमें लोन लेने का उद्देश्य, विदड्रॉ की जाने वाली रकम और एम्प्लायर के एड्रेस को लिस्टेड करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 8

इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है। ईपीएफओ द्वारा आपके लोन को अप्रूव किया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 9

इसके बाद लोन की रकम सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। ऑनलाइन एप्लिकेशन के 15-20 दिन में लोन की रकम आ जाती है।

Image credits: freepik

दिल्ली से वाराणसी तक ठहरा सोने का भाव, जानें 7 अगस्त 2023 का गोल्ड रेट

क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी की सैलरी, 3 साल में कितना लिया वेतन

क्या आप जानते हैं नूंह-मेवात का असली नाम, जानें किसने बसाया ये शहर

जया किशोरी ने बताई सच्चे दोस्त की खूबियां, कैसे लोगों से करें दोस्ती