Hindi

बीवी के नाम से कार लेने पर कितना फायदा? जानें बचत का गणित

Hindi

महिलाओं को मिलती है सस्ती ब्याज दर

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 0.05%–0.10% तक कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। जैसे अगर पुरुष को 9% ब्याज दर पर लोन मिलता है, तो महिला को वही लोन 8.9% पर मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितनी हो सकती है बचत

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो पत्नी या घर की किसी महिला के नाम कार लेने से 5 साल में 8,000-15,000 रुपए तक की बचत आसानी से की जा सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रोसेसिंग फीस और डाउन पेमेंट में राहत

महिलाओं के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 25%-50% तक छूट मिलती है। कई बैंक और NBFC ऑन-रोड प्राइस का 90% तक लोन देते हैं। मतलब डाउन पेमेंट कम और कार जल्दी घर आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

टैक्स में भी फायदा मिल सकता है

अगर पत्नी वर्किंग हैं और कार उनके नाम पर है, तो ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है। इससे सालाना 10,000-25,000 रुपए तक टैक्स सेविंग हो सकती है। यह तभी होता है जब कार बिजनेस-ऑफिस यूज में हो

Image credits: Freepik
Hindi

कार लोने के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21-65 साल है, सैलरीड या सेल्फ-एम्प्लॉयड महिला CIBIL स्कोर 750+ और कार महिला के नाम पर रजिस्टर्ड हो।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स के अनुसार, बीवी या घर की किसी महिला के नाम कार लेना सिर्फ इमोशनल नहीं,फाइनेंशियल समझदारी भी है। इससे कम ब्याज, कम EMI और टैक्स में बचत सब कुछ एक साथ मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। कार लोन या टैक्स लाभ से जुड़ा हर निर्णय लेने से पहले अपने बैंक, वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। ब्याज दरें और ऑफर समय-समय पर बदल सकते हैं।

Image credits: Pexels

सैलरी आते ही आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां? नवंबर से करें अवॉयड

Bank Holidays Alert: नवंबर में छुट्टियों की बौछार, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

किस कंपनी की वैल्यू भारत की GDP से भी ज्यादा, जानें टॉप-10 के नाम

31 अक्टूबर निवेशकों के लिए जैकपॉट! पैसा बरसा सकते हैं ये 10 स्टॉक्स