दिवाली के बाद शेयर बाजार के लिए हफ्ते की शुरुआत ही बेहद खराब रही। सोमवार 4 नवंबर को मार्केट में गिरावट के चलते निवेशकों के 8.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
शेयर बाजार में गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये रह गया।
शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी दिखा। कंपनी के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट है। इसका शेयर फिलहाल 1300 रुपए के आसपास है।
गिरावट के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी घटकर 17,62,862 करोड़ रुपए रह गया है।
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5% से 1.7% तक टूट गए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5 नवंबर को अमेरिका में होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखते हुए निवेशक असमंजस में हैं। साथ ही वो नए निवेश को लेकर बेहद सतर्क हैं।
माना जा रहा है कि कमला हैरिस जीतीं तो अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। लेकिन ट्रम्प की जीत के बाद ब्याज दरें ऊंची बनी रह सकती हैं।