Hindi

बैग में लाश थी पर मैडम के चेहरे पर शिकन तक नहीं;ड्राइवर ने सुनाई कहानी

Hindi

जेल में है मासूम बेटे की कातिल मां सूचना सेठ

4 साल के मासूम बेटे का कत्ल करने वाली 39 साल की सूचना सेठ पुलिस गिरफ्त में है। 8 जनवरी की रात गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद सूचना टैक्सी से बेंगलुरू के लिए निकली थी।

Image credits: Social media
Hindi

कैब ड्राइवर ने बताई उस रात की खौफनाक कहानी

कैब ड्राइवर रेजोन डिसूजा ने एक इंटरव्यू में उस काली रात से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। डिसूजा के मुताबिक, 8 जनवरी को होटल से फोन आया, जिसमें एक सवारी को बेंगलुरू छोड़ने को कहा गया।

Image credits: freepik
Hindi

होटल से मुझे देर रात बेंगलुरू जाने के लिए फोन आया

रात 12:30 बजे मुझे होटल बुलाया गया। गोवा से बेंगलुरू तक करीब 550 KM से ज्यादा का सफर था, जिसमें 12 घंटे लगने थे। ऐसे में हम 2 ड्राइवर होटल पहुंचे।

Image credits: Social media
Hindi

मैंने बैग भारी होने की वजह पूछी तो मैडम ने कही ये बात

रात 1 बजे मैडम सूचना सेठ गाड़ी में बैठीं और कहा- मेरा बैग लेकर आओ। मैंने रिसेप्शन से बैग उठाया तो वो बहुत भारी था। मैंने बैग भारी होने की वजह पूछी तो मैडम बोलीं- शराब की बोतल है।

Image credits: freepik
Hindi

पूरे सफर के दौरान सूचना मैडम गुमसुम बैठी रहीं

तब मुझे ऐसा कोई शक नहीं हुआ कि उस बैग में उनके बेटे की लाश होगी। हम गाड़ी में बैग रखकर बेंगलुरु की तरफ रवाना हुए। पूरे सफर के दौरान सूचना मैडम एकदम गुमसुम बैठी थीं।

Image credits: freepik
Hindi

गोवा-कर्नाटक बॉर्डर पर लगा था जाम

जब मैं गोवा-कर्नाटक के बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां जाम लगा था। पुलिस से पूछा तो बताया कि 4-5 घंटे लगेंगे। मैंने सूचना मैडम से कहा- आप चाहें तो यहां से फ्लाइट से जा सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सूचना मैडम बोलीं- जब जाम खुलेगा तब चलेंगे

इस पर सूचना मैडम बोलीं- नहीं, जब जाम खुलेगा तब चलेंगे। कोई प्रॉब्लम नहीं है। ये बात मुझे इसलिए अजीब लगी कि पहले इन्हें बेंगलुरू जाने की जल्दी थी, लेकिन अब आराम से बैठी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कर्नाटक पहुंचते ही मेरे पास गोवा पुलिस का फोन आया

कुछ घंटों बाद जब हमने कर्नाटक बॉर्डर पार किया तो अचानक मेरे पास गोवा पुलिस का फोन आया। पुलिस ने पूछा- आप रात में होटल से एक लेडी को लेकर आए हैं। क्या उसके साथ कोई बच्चा है?

Image credits: freepik
Hindi

पुलिस ने कहा-जिस होटल में मैडम रुकी थी वहां खून मिला है

मैंने कहा- लेडी तो हैं पर बच्चा नहीं। पुलिस ने कहा- वो होटल के जिस रूम में रुकी थी वहां से खून मिला है। हमें शक है कि उसके साथ एक बच्चा था, जो कि लापता है।

Image credits: freepik
Hindi

मैडम ने कहा- मेरा बेटा एक रिश्तेदार के घर है

इसके बाद मैंने मैडम की बात पुलिस से करवाई। बाद में पुलिस का दोबारा फोन आया तो पता चला कि मैडम ने अपने बेटे को जिस रिश्तेदार के घर होने की बात कही थी, वो पता फर्जी निकला।

Image credits: freepik
Hindi

गोवा पुलिस ने थाने में गाड़ी रोकने को कहा

फिर पुलिस ने कहा-जैसे ही कोई थाना दिखे, वहां गाड़ी रोक कर मुझे फोन करो। इसके बाद मैंने एक रेस्टोरेंट में गाड़ी रोक कर गार्ड से पूछा तो उसने बताया की 500 मीटर आगे आई मंगला थाना है।

Image credits: freepik
Hindi

मैंने जैसे ही थाने में गाड़ी रोकी तो मैडम चौंक गई

इसके बाद मैंने पुलिस को फोन कर बताया कि मैं थाने पहुंचने वाला हूं। मैंने जैसे ही थाने के बाहर गाड़ी रोकी तो मैडम चौंकते हुए बोलीं- यहां क्यों रोकी।

Image credits: freepik
Hindi

गाड़ी में रखे बैग से निकली बच्चे की लाश

जब गाड़ी में रखे बैग को खोला गया, तो उसके अंदर कपड़े में बच्चे की लाश मिली। हालांकि, ये सब होने के बाद भी सूचना मैडम के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।

Image credits: Social media

रामलला के दर्शन को हो जाएं तैयार, जानें कब से चलेंगी आस्था Trains

यूं ही नहीं कोई जा सकता लक्षद्वीप, लेना पड़ता है परमिट, ऐसे करें Apply

Lakshadweep जाने की कर लें तैयारी, Paytm दे रहा गजब का ऑफर

बिन Visa 62 देश जा सकते हैं भारतीय, जानें सबसे ताकतवर पासपोर्ट किसका?