4 साल के मासूम बेटे का कत्ल करने वाली 39 साल की सूचना सेठ पुलिस गिरफ्त में है। 8 जनवरी की रात गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद सूचना टैक्सी से बेंगलुरू के लिए निकली थी।
कैब ड्राइवर रेजोन डिसूजा ने एक इंटरव्यू में उस काली रात से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। डिसूजा के मुताबिक, 8 जनवरी को होटल से फोन आया, जिसमें एक सवारी को बेंगलुरू छोड़ने को कहा गया।
रात 12:30 बजे मुझे होटल बुलाया गया। गोवा से बेंगलुरू तक करीब 550 KM से ज्यादा का सफर था, जिसमें 12 घंटे लगने थे। ऐसे में हम 2 ड्राइवर होटल पहुंचे।
रात 1 बजे मैडम सूचना सेठ गाड़ी में बैठीं और कहा- मेरा बैग लेकर आओ। मैंने रिसेप्शन से बैग उठाया तो वो बहुत भारी था। मैंने बैग भारी होने की वजह पूछी तो मैडम बोलीं- शराब की बोतल है।
तब मुझे ऐसा कोई शक नहीं हुआ कि उस बैग में उनके बेटे की लाश होगी। हम गाड़ी में बैग रखकर बेंगलुरु की तरफ रवाना हुए। पूरे सफर के दौरान सूचना मैडम एकदम गुमसुम बैठी थीं।
जब मैं गोवा-कर्नाटक के बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां जाम लगा था। पुलिस से पूछा तो बताया कि 4-5 घंटे लगेंगे। मैंने सूचना मैडम से कहा- आप चाहें तो यहां से फ्लाइट से जा सकती हैं।
इस पर सूचना मैडम बोलीं- नहीं, जब जाम खुलेगा तब चलेंगे। कोई प्रॉब्लम नहीं है। ये बात मुझे इसलिए अजीब लगी कि पहले इन्हें बेंगलुरू जाने की जल्दी थी, लेकिन अब आराम से बैठी हैं।
कुछ घंटों बाद जब हमने कर्नाटक बॉर्डर पार किया तो अचानक मेरे पास गोवा पुलिस का फोन आया। पुलिस ने पूछा- आप रात में होटल से एक लेडी को लेकर आए हैं। क्या उसके साथ कोई बच्चा है?
मैंने कहा- लेडी तो हैं पर बच्चा नहीं। पुलिस ने कहा- वो होटल के जिस रूम में रुकी थी वहां से खून मिला है। हमें शक है कि उसके साथ एक बच्चा था, जो कि लापता है।
इसके बाद मैंने मैडम की बात पुलिस से करवाई। बाद में पुलिस का दोबारा फोन आया तो पता चला कि मैडम ने अपने बेटे को जिस रिश्तेदार के घर होने की बात कही थी, वो पता फर्जी निकला।
फिर पुलिस ने कहा-जैसे ही कोई थाना दिखे, वहां गाड़ी रोक कर मुझे फोन करो। इसके बाद मैंने एक रेस्टोरेंट में गाड़ी रोक कर गार्ड से पूछा तो उसने बताया की 500 मीटर आगे आई मंगला थाना है।
इसके बाद मैंने पुलिस को फोन कर बताया कि मैं थाने पहुंचने वाला हूं। मैंने जैसे ही थाने के बाहर गाड़ी रोकी तो मैडम चौंकते हुए बोलीं- यहां क्यों रोकी।
जब गाड़ी में रखे बैग को खोला गया, तो उसके अंदर कपड़े में बच्चे की लाश मिली। हालांकि, ये सब होने के बाद भी सूचना मैडम के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।