Hindi

जानें कौन बनाता है जो बाइडेन का सूट, कीमत इतनी कि घूम आएंगे विदेश

Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्टाइल

अमेरिका के 46वें प्रेसीडेंट जो बाइडेन अपनी स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। जी20 में शामिल होने भारत आ रहे बाइडेन एक बार फिर अपने फैशन और कपड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का सूट

यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडेन जब भी किसी भी देश की यात्रा पर जाते हैं तो खास सूट पहनते हैं। यह सूट उनके पसंदीदा टेलर से बनवाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन बनाता है जो बाइडेन का सूट

अंग्रेजी वेबसाइट यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन के अनुसार, बाइडेन ज्यादातर सूट विलमिंगटन, डेलावेयर में लोकल टेलर एलए डिजाइनर टेलर 'फ्रेश' नाम से मशहूर पैट्रिक हेनरी से सिलवाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जो बाइडेन की सूट की कीमत

जो बाइडेन जो सूट पहनते हैं उसकी कीमत करीब 3,000 डॉलर यानी ढाई लाख रुपए तक पड़ती है। इतने पैसे में कोई भी विदेश घूम सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है बाइडेन के सूट की खासियत

राष्ट्रपति बाइडेन जो कपड़े पहनते हैं वह उन्हें युवा दिखने में मदद करता है। इसलिए कपड़े सिलवाते समय ध्यान दिया जाता है कि वो ज्यादा कंफर्टेबल हो।

Image credits: Getty
Hindi

क्या बाइडेन के टेलर से आम आदमी बनवा सकता है सूट

इंग्लिश वेबसाइट नॉर्थ जर्सी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेसीडेंट बाइडेन जिस टेलर से अपना सूट सिलवाते हैं, अगर कोई आम ग्राहक सूट खरीदे तो उसे 1 हजार डॉलर में सूट मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

राष्ट्रपति की शपथ के दौरान खास सूट

अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने के दौरान जो बाइडेन ने अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन का डिजाइन सूट, टाई, कोट और मास्क पहना था। उनके सूट में सिंबॉलिजम था।

Image credits: Getty

G20 Summit: अस्पताल, ऑफिस, सुइट, जानें कितना हाईटेक जो बाइडेन का विमान

लगातार दूसरे दिन टूटा सोना, जानें 7 सितंबर आपके शहर में गोल्ड का भाव

G20 Summit: बाइडेन के लिए अमेरिका से आ रही ये खास CAR, जानें खूबियां

G20 में अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी पर हर दिन कितना खर्च होगा?