Hindi

G20 Summit: बाइडेन के लिए अमेरिका से आ रही ये खास CAR, जानें खूबियां

Hindi

ITC मौर्या की 14वीं मंजिल पर रुकेंगे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली के होटल ITC मौर्या की 14वीं मंजिल स्थित प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। उनकी सिक्योरिटी के लिए होटल के 400 कमरे बुक किए गए हैं।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

400 कमांडों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे बाइडेन

जो बाइडेन इस होटल में US सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में करीब 100 NSG कमांडो भी तैनात रहेंगे।

Image credits: Agence France Presse
Hindi

बाइडेन के काफिले में चलेंगी 55-60 कारें

जो बाइडेन जब दिल्ली की सड़कों पर निकलेंगे, तो सुरक्षा के लिहाज से सबसे बड़ा काफिला जो बाइडेन का ही रहेगा। उनकी सुरक्षा में करीब 55 से 60 गाड़ियां तैनात रहेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी होगी बाइडेन की सिक्योरिटी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस भी रास्ते से जाएंगे, उसे US सीक्रेट सर्विस पूरी तरह अपने कब्जे में ले लेगी।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी की सीक्रेट सर्विस विंग ने लिया होटल का जायजा

बाइडेन की सुरक्षा में कोई कमी न हो, इसके लिए भारत की लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ मिलकर अमेरिका की सीक्रेट सर्विस विंग ने पहले ही होटल का सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन की कार पर नहीं होता गोली-बम का असर

बाइडेन जिस 'द बीस्ट' कार में बैठेंगे, वो खासतौर पर अमेरिका से दिल्ली लाई जाएगी। ये कार पूरी तरह बुलेट प्रूफ है, जिस पर गोली-बम का भी असर नहीं होता।

Image credits: wikipedia
Hindi

टायर से खिड़कियों तक सब बुलेटप्रूफ

बाइडेन की कैडिलेक 'द बीस्‍ट' कार में टायरों से लेकर विंडो तक, सब बुलेटप्रूफ है। इस पर किसी तरह के हैंडग्रेनेड, गोलियां, हल्की मिसाइलों और केमिकल अटैक का भी असर नहीं होता।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन के काफिल में 3 The Beast कार

बाइडेन के काफिले में ऐसी 3 गाड़ियां होती हैं। जिसमें बाइडेन बैठेंगे, उसमें एक फुटबॉलनुमा उपकरण भी लगा होता है, इसका इस्तेमाल वो इमरजेंसी के दौरान यहीं से कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन की कार में मिलेट्री ग्रेड आर्मर

बाइडेन की इस कार में मिलेट्री ग्रेड आर्मर भी है, जो 5 इंच मोटा है। इसमें बख्तरबंद दरवाजे हैं, जो 8 इंच मोटे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी वजनी है बाइडेन की The Beast

बाइडेन की इस खास कार का वजन बोइंग 757 जेट के केबिन डोर के बराबर होता है। एक बार कार का दरवाजा बंद होने पर ये गाड़ी पूरी तरह सील हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

एक बार सील होने पर कार को भेद पाना नामुमकिन

सील होने के बाद इस कार को भेद पाना नामुमकिन है। बमबारी के दौरान अगर कार के टायर खराब हो जाते हैं, तब भी वो चलने में पूरी तरह सक्षम होती है।

Image credits: Getty
Hindi

बख्तरबंद है कार का फ्यूल टैंक

कार का फ्यूल टैंक भी बख्तरबंद है और इसे एक खास फॉर्म में भरा जाता है, जिससे दुर्घटना होने के बाद ये इसे फटन से बचाता है।

Image credits: Getty
Hindi

The Beast में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप वाले 2 बैंक

बाइडेन की कार में फायर ब्रिगेड सिस्टम, आंसूगैस और स्मोक स्क्रीन डिस्पेंसर लगाए गए हैं। इमरजेंसी के लिए इसमें राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप के 2 ब्लड बैंक हमेशा रखे जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अपने पीछे कोहरा बना सकती है The Beast

अगर कोई कार राष्ट्रपति की कार का पीछा करती है तो ‘द बीस्‍ट’ में लगी स्मोक स्क्रीन ऐसा धुआं छोड़ती है कि पीछे कोहरा जम जाता है। इससे पीछा करने वाले को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ेगी।

Image credits: Getty

G20 में अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी पर हर दिन कितना खर्च होगा?

G20 Summit: कमल के साथ पृथ्वी, आखिर क्या संदेश देता है जी20 का LOGO

G20 : क्या है K9 स्क्वॉड, जानें क्या है इसमें खास

G20: इस आलीशान होटल में रुकेंगे ब्रिटेन के PM, अंदर से दिखता है ऐसा