Hindi

G20: इस आलीशान होटल में रुकेंगे ब्रिटेन के PM, अंदर से दिखता है ऐसा

Hindi

होटल शांगरी-ला में 320 कमरे और लग्जरी सुइट्स

शांगरी-ला होटल के 320 कमरे और लग्जरी सुइट्स शानदार ढंग से डिजाइन किए गए हैं। ये आरामदायक होने के साथ ही मेहमानों को एक अलग अनुभव कराते हैं।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

शांगरी-ला होटल में एग्जीक्यूटिव और प्रेसिडेंशियल सुइट्स

16 मंजिला शांगरी-ला होटल में एग्जीक्यूटिव, स्पेशयलिटी और प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं। यहां से दिल्ली शहर की हरियाली और खूबसूरत नजारा दिखता है।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

सुइट्स में मिलती हैं ये सुविधाएं

एग्जीक्यूटिव और प्रेसिडेंशियल सुइट में किंग साइज बेड के अलावा सेपरेट शॉवर, बाथटब और एग्जीक्यूटिव लाउंज एक्सेस भी मिलता है।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

एग्जीक्यूटिव सुइट्स में एक रात का किराया 31000

शांगरी-ला होटल के एग्जीक्यूटिव सुइट का एक रात का किराया 31,000 रुपए से शुरू होता है। ये 5 स्टार होटल दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के बेहद करीब है।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

शांगरी-ला में अलग-अलग लग्जरी रूम की फैसेलिटी

इसके अलावा होटल शांगरी-ला में हॉरिजन डीलक्स रूम, हॉरिजन डीलक्स रूम, हॉरिजन प्रीमियर रूम की सुविधाएं भी हैं।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

होटल शांगरी-ला में रुकेंगे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के शांगरी-ला होटल में ही रुकेंगे। ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत आएंगी। 

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

G20 में आए मेहमानों को परोसे जाएंगी ये खास डिश

G20 में आए मेहमानों को मिलेट्स यानी ज्वार-बाजरा, रागी से बने पकवान परोसे जाएंगे। इसके अलावा भारतीय पकवान, इंडियन स्ट्रीट फूड्स और फ्यूजन फूड भी परोसा जाएगा।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

मेहमान खाएंगे मोटे अनाजों से बने स्नैक्स

मेहमानों को मोटे अनाजों से बने स्नैक्स परोसे जाएंगे। इनमें अलग-अलग डिजाइन में बने समोसे, कुकीज और मठरी आदि शामिल होंगी। 

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

भारतीय थाली का जायका लेंगे मेहमान

विदेशी मेहमान भारतीय थाली का जायका भी लेंगे। इसमें शाही पनीर, पालक पनीर, मिक्स वेज, दाल, मोटे अनाज से बनी रोटी, बेसन की बर्फी, खीर, रायता और पापड़ होगी।

Image credits: MakeMyTrip

गलती से भी न पहुंच जाना G20 वेन्यू प्रगति मैदान के पास, वरना...

जन्माष्टमी पर खुशखबरी, सस्ती हो गई गोल्ड ज्वैलरी,जानें 6 सितंबर का रेट

INDIA का नाम भारत बदलने पर कितना खर्च आएगा? जानें

बाइडेन से सुनक तक, G20 में आने वाले मेहमानों को परोसी जाएंगी ये डिशेज