दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। आयोजन स्थल को फुलप्रूफ बना दिया गया है। सुरक्षा के लिए AI मॉड्यूल तक का इस्तेमाल हो रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में जी-20 को लेकर करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है। NSG कमांडो से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स और एंटी टेरर स्क्वॉड की तैनाती है।
समिट की जिम्मेदारी 7 डोमेन और एरिया में बांटी गई है। इनमें एयरपोर्ट, वेन्यू, होटेल, राजघाट, ट्रैफिक, मोटरकेड मैनेजमेंट, आतंक विरोध उपाय और कानून व्यवस्था शामिल है।
जी-20 समिट को लेकर दिल्ली में पहले से ही सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। तीन दिन तक पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया है।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा है। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है। एक-एक जगह पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।
जी-20 में अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुनिया के तमाम पावरफुल देशों के नेता पहुंच रहे हैं। जिनका सुरक्षा घेरा काफी मजबूत है। ऐसे में वहां तक गलती से भी पहुंचना मुमकिन नहीं है।
अगर कोई आम शख्स किसी तरह जी20 के आयोजन स्थल या उससे आसपास भी नजर आ जाता है तो सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जाएगी। उस शक्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।