गलती से भी न पहुंच जाना G20 वेन्यू प्रगति मैदान के पास, वरना...
Hindi

गलती से भी न पहुंच जाना G20 वेन्यू प्रगति मैदान के पास, वरना...

G20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था
Hindi

G20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। आयोजन स्थल को फुलप्रूफ बना दिया गया है। सुरक्षा के लिए AI मॉड्यूल तक का इस्तेमाल हो रहा है।

Image credits: Getty
जी-20 की सुरक्षा में कितने जवान
Hindi

जी-20 की सुरक्षा में कितने जवान

सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में जी-20 को लेकर करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है। NSG कमांडो से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स और एंटी टेरर स्क्वॉड की तैनाती है।

Image credits: Getty
जी20 की सुरक्षा व्यवस्था कहां-कहां
Hindi

जी20 की सुरक्षा व्यवस्था कहां-कहां

समिट की जिम्मेदारी 7 डोमेन और एरिया में बांटी गई है। इनमें एयरपोर्ट, वेन्यू, होटेल, राजघाट, ट्रैफिक, मोटरकेड मैनेजमेंट, आतंक विरोध उपाय और कानून व्यवस्था शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

G20 को लेकर दिल्ली में हॉलीडे

जी-20 समिट को लेकर दिल्ली में पहले से ही सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। तीन दिन तक पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

नई दिल्ली में कहां हो रहा G20 सम्मेलन

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा है। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है। एक-एक जगह पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या G20 आयोजन स्थल तक आम आदमी जा सकता है

जी-20 में अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुनिया के तमाम पावरफुल देशों के नेता पहुंच रहे हैं। जिनका सुरक्षा घेरा काफी मजबूत है। ऐसे में वहां तक गलती से भी पहुंचना मुमकिन नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

G20 वेन्यू पर गलती से पहुंच जाए तो क्या होगा

अगर कोई आम शख्स किसी तरह जी20 के आयोजन स्थल या उससे आसपास भी नजर आ जाता है तो सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जाएगी। उस शक्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।

Image credits: Getty

जन्माष्टमी पर खुशखबरी, सस्ती हो गई गोल्ड ज्वैलरी,जानें 6 सितंबर का रेट

INDIA का नाम भारत बदलने पर कितना खर्च आएगा? जानें

बाइडेन से सुनक तक, G20 में आने वाले मेहमानों को परोसी जाएंगी ये डिशेज

G20 Summit: मिलिए जी20 में आने वाले नेताओं की खूबसूरत पत्नियों से