Hindi

G20 : क्या है K9 स्क्वॉड, जानें क्या है इसमें खास

Hindi

G20 की सुरक्षा में के-9 स्क्वॉड

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में आ रहे तमाम राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए कमांडो से लेकर खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। अब केंद्र सरकार ने के-9 स्क्वॉड को भी बुला लिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

सेना की तीसरी आंख K9 स्क्वॉड

K9 स्क्वॉड को किसी भी फौजी के दस्ते में रखा जाता है। इन्हें सेना की तीसरी आंख भी कहा जाता है। इनमें काफी ट्रेंड्स डॉग्स होते हैं, जो हर स्थिति से निपटने तैयार रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

K9 स्क्वॉड क्या है

K9 स्क्वाड डॉग्स की एक स्पेशल टीम है। इनमें ट्रेंड डॉग्स को रखा जाता है। ये डॉग्स किसी जवान से कम नहीं होते हैं। दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में इन्हें तैनात किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

K9 स्क्वॉड के डॉग्स की खासियत

K9 स्क्वॉड के डॉग्स के सूंघने की क्षमता काफी ज्यादा होती है। ये सूंघ कर तुरंत किसी छिपे विस्फोटक का आसानी से पता लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

K9 स्क्वॉड के डॉग्स की किस्म

ज्यादातर फोर्सेस के पास के-9 टीम होती है। आर्मी, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ सभी के पास अपनी-अपनी के-9 टीम होती है। ये डॉग्स बेल्जियन मालीनोइस नस्ल के होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मालीनोइस नस्ल के डॉग्स की खासियत

बेल्जियन मालीनोइस नस्ल के डॉग्स आम कुत्तों से काफी अलग और खास होते हैं। दुनियाभर के स्पेशल फोर्स में इन्हें शामिल किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मालीनोइस नस्ल की शारीरिक बनावट

मालीनोइस नस्ल के डॉग्स के सिर आम कुत्तों की तुलना में बड़े होता हैं। उनकी नाक काफी चौड़ी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

K9 स्क्वॉड के डॉग्स क्या करते हैं

अपनी नाक की बदौलत ये डॉग्स तमाम तरह के विस्फोटकों और IED की गंध से उन्हें खोज निकालते हैं। इनका ज्यादातर इस्तेमाल एयरपोर्ट्स पर, रेस्क्यू ऑपरेशंस और युद्ध में होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

G20 में क्या करेंगे K9 स्क्वॉड के डॉग्स

नई दिल्ली में होने वाली जी-20 सम्मेलन में के-9 के डॉग्स को अमेरिका से लेकर सभी पावरफुल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में लगाया जाएगा।

Image credits: Freepik

G20: इस आलीशान होटल में रुकेंगे ब्रिटेन के PM, अंदर से दिखता है ऐसा

गलती से भी न पहुंच जाना G20 वेन्यू प्रगति मैदान के पास, वरना...

जन्माष्टमी पर खुशखबरी, सस्ती हो गई गोल्ड ज्वैलरी,जानें 6 सितंबर का रेट

INDIA का नाम भारत बदलने पर कितना खर्च आएगा? जानें