Business News

G20 Summit: अस्पताल, ऑफिस, सुइट, जानें कितना हाईटेक जो बाइडेन का विमान

Image credits: Getty

किस विमान से चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

व्हाइट हाउस की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-1 विमान से सफर करते हैं। इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है। यह विमान बोइंग 747-200B सीरीज का हिस्सा है।

Image credits: Getty

कितने विमान से चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

जो बाइडेन एक नहीं दो एयरफोर्स-1 लेकर चलते हैं। एक उस देश में लैंड करता है, जहां राष्ट्रपति जाते हैं। दूसरा सीक्रेट लोकेशन पर रखा जाता है, ताकि आपात स्थिति में इस्तेमाल हो सके।

Image credits: Getty

कितना बड़ा है जो बाइडेन का विमान

जो बाइडेन जिस प्लेन से चलते हैं, उसमें तीन फ्लोर हैं। जिनका क्षेत्रफल करीब 4,000 वर्गफीट का होता है। इसमें 102 लोग सफर कर सकते हैं।

Image credits: Getty

यूएस प्रेसीडेंट के विमान में सुविधाएं

जिस एयरफोर्स-1 से जो बाइजेन चलते हैं उसमें अस्पताल, ऑफिस, सुइट और किचन समेत कई लग्जरियस सुविधाएं हैं। अस्पताल में डॉक्टर की टीम रहती है। राष्ट्रपति का कार्यालय भी इसमें है।

Image credits: Getty

एक बार में कितनी दूर जा सकता है एयरफोर्स-1

जो बाइडेन का विमान एयरफोर्स-1 एक बार में 12,000 KM तक जा सकता है। जमीन पर आए बिना ही इसमें फ्यूल भरा जा सकता है।

Image credits: Getty

कितना सेफ है जो बाइडेन का विमान

अमेरिकी एयरफोर्स की वेबसाइट के मुताबिक, एयरफोर्स-1 किसी भी तरह के अटैक को झेलने में सक्षण है। यह मिसाइल अटैक को भी फेल करने की ताकत रखता है।

Image credits: Getty

एयरफोर्स-1 के फीचर्स क्या हैं

रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि एयरफोर्स 1 विमान में न्यूक्लियर विस्फोट की स्थिति में भी सुरक्षा के इंतजाम है। इसके फीचर्स को गोपनीय रखा जाता है।

Image credits: Getty

एयरफोर्स-1 के साथ क्यों चलता है कार्गो प्लेन

यूएस प्रेसीडेंट का प्लेन मिनटो में टेक ऑफ कर सकता है। एयरफोर्स 1 से पहले एक कार्गो प्लेन चलता है, जिसमें एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, हथियार, जवान, कार होती है।

Image credits: Getty

एयरपोर्ट से वेन्यू तक कैसे जाते हैं यूएस प्रेसीडेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर और कार भी जाता है। अगर वेन्यू एयरपोर्ट से ज्यादा दूर है तो वहां तक हेलीकॉप्टर से जाते हैं। नहीं तो द बीस्ट कार से सपर करते हैं।

Image credits: Getty