Hindi

दिल्ली से भी जहरीली है इन शहरों की हवा, सांस लेना भी दूभर

Hindi

माटाडेरो, स्पेन

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर स्पेन के ऑस्टुरियस में माटाडेरो है। जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 895 पाया गया था।

Image credits: Pexels
Hindi

तशवाने, साउथ अफ्रीका

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दक्षिण अफ्रीका का तशवाने शहर भी आता है। जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 646 दर्ज किया गया।

Image credits: Pexels
Hindi

निलैंड इंग्लिश रोड, कैलिफोर्निया

कैलिफोर्निया का फेमस शहर निलैंड-इंग्लिश रोड भी सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल है। इस शहर का एक्यूआई 580 दर्ज किया गया था।

Image credits: Pexels
Hindi

इलम, ईरान

आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में ईरान का इलम शहर भी शामिल है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 444 दर्ज किया गया।

Image credits: Pexels
Hindi

जय भीम नगर, मेरठ

विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक पर 23 अक्टूबर को एनसीआर का शहर मेरठ दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में एक था। यहां का AQI 406 तक पहुंच गया।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत में किन शहरों में ज्यादा प्रदूषण

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 23 अक्टूबर को जो AQI बुलेटिन जारी किया, उसके मुताबिक, मेरठ 'बहुत खराब' हवा वाला एकमात्र भारतीय शहर था

Image credits: Pexels
Hindi

किर्चवाट, जर्मनी

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में जर्मनी का Kirchwatt भी शामिल है। जहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 323 दर्ज किया गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली सरकार 26 अक्टूबर से वाहन प्रदूषण पर रोक लगाने अभियान शुरू कर रही है। इसमें 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' क्या है

16 अक्टूबर, 2020 को पहली बार अभियान शुरू हुआ था। इसका मतलब ड्राइवरों को ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करते समय गाड़ी बंद करने प्रोत्साहित करना है।

Image Credits: Pexels