अब निवेशक किसी भी संदिग्ध गतिविधि में ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर सकेंगे। इसके लिए बाजार नियामक सेबी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जल्द ही सुविधा की शुरुआत हो जाएगी।
सेबी ने ट्रेडिंग अकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर 12 जनवरी को एक सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया है कि ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कराने की सुविधा 1 जुलाई 2024 से शुरू होनी चाहिए।
सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दे दी है कि ट्रेडिंग मेंबर्स गाइडलाइंस आने के बाद उसका पालन करें।
सेबी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है। इस सुविधा से तुरंत ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक करवा सकेंगे। यह डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसा होगा।
सेबी ने सर्कुलर में बताया कि अभी गाइडलाइंस पर काम चल रहा है। इसका फ्रेमवर्कबाजार के मानकों के हिसाब से बनाया जा रहा है। ब्लॉक फीचर फ्रेमवर्क 1 अप्रैल से पहले आएगा।
इस फ्रेमवर्क के आने से कई चीजें साफ हो जाएंगी। जैसे- निवेशक ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कराने का रिक्वेस्ट कैसे कर सकते हैं। उनकी रिक्वेस्ट के बाद उन्हें कैसे एकनॉलेज किया जाएगा।
1 अप्रैल 2024 को फ्रेमवर्क आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि अकाउंट ब्लॉक होने में कितना समय लगेगा, यह कितने समय के लिए ब्लॉक होगा और दोबारा से कैसे अनब्लॉक करा पाएंगे।
शेयर मार्केट में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट जरूरी होता है। आंकड़ों के अनुसार, शेयर बाजार के डीमैट अकाउंट होल्डर्स की संख्या 13 करोड़ से ज्यादा हो गई है।