Hindi

मुंबई की चॉल में रहने वाले ने खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस, कौन हैं ये

Hindi

मुंबई की चॉल में रहते थे हंसमुख ठकोरदास

हंसमुख ठकोरदास परिवार संग मुंबई की चॉल में रहते थे। पिता बैंक में कर्मचारी थे। सूरत में पैदा हुए ठकोरदास ने मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलेज में पढ़ाई के खर्च के लिए करते थे पार्ट टाइम जॉब

हंसमुख ठकोरदास अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए पार्ट टाइम जॉब किया करते थे। 

Image credits: social media
Hindi

लंदन स्‍कूल ऑफ इकनॉमिक्‍स से बैंकिंग एंड फाइनेंस की पढ़ाई की

ग्रेजुएशन के बाद पारेख यूके में पढ़ाई के लिए लंदन स्‍कूल ऑफ इकनॉमिक्‍स से बैंकिंग एंड फाइनेंस में डिग्री हासिल की। पढ़ाई कर भारत लौट आए और सेंट जेवियर कॉलेज में लेक्‍चरर बन गए।

Image credits: social media
Hindi

आईसीआईसीआई बैंक में डिप्टी मैनेजर पद से रिटायर हुए

हंसमुख ठकोरदास पारेख ने हरकिशनदास लक्ष्‍मीदास फर्म में स्‍टॉक ब्रोकिंग का काम किया और फिर वह आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में डिप्‍टी जनरल मैनेजर बने औऱ 16 साल बाद रिटायर हुए।

Image credits: social media
Hindi

रिटायरमेंट के बाद खोली कंपनी

66 साल की उम्र में मिडिल क्‍लास लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन देने वाली एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बनाई और साल 1977 में एचडीएफसी (HDFC) की स्‍थापना की।

Image credits: social media
Hindi

6 साल में ही 100 करोड़ रुपये के लोन दिए

कंपनी ने शुरू होने के 6 साल में ही 100 करोड़ रुपये के लोन बांटे। उनकी कंपनी का मार्केट बेस बढ़ता गया और बैंकिंग सेक्‍टर में काम के लिए 1992 में उन्हें पद्म भूषण दिया गया। 

Image credits: social media
Hindi

HDFC और HDFC Bank के मर्जर से कारोबार 41 लाख करोड़

HDFC और HDFC Bank के मर्जर से हंसमुख ठकोरदास पारेख का बिजनेस  41 लाख करोड़ से अधिक का पहुंच गया है।

Image credits: social media
Hindi

12 करोड़ ग्राहक और 8300 ब्रांच देश में

हंसमुख ठकोरदास की कंपनी के अब तक 12 करोड़ ग्राहक हैं औक देश भर में 8300 ब्रांच हैं। कंपनी का 2023 का नेट प्रॉफिट 60 हजार करोड़ रुपये है।   

Image credits: social media

रॉकेट बने ये 10 शेयर, एक ही दिन में निवेशकों को कर दिया मालामाल

अयोध्या में 8 गुना बढ़ा होटल किराया, जानें किस Hotel का कितना Rent

भारत से पंगा पड़ा महंगा, जानें मालदीव को हर घंटे कितना नुकसान?

राम मंदिर उद्घाटन से इन 5 शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी ! जानें वजह