Business News

Watch List: डायबिटीज से लेकर मल्टी विटामिन जैसी 54 जरूरी दवाइयां सस्ती

Image credits: Pixabay

54 दवाएं सस्ती

सरकार ने करोड़ों लोगों को बड़ी राहत देते हुए 54 जरूरी दवाओं के दाम कम कर दिए हैं। जिन दवाईयों के दाम कम हुए हैं, उनमें डायबिटीज से लेकर मल्टीविटामिन तक शामिल हैं।

Image credits: Pixabay

NPPA का बड़ा फैसला

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की 124वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। एनपीपीए ही जरूरी दवाओं के दाम तय करती है। 54 दवा फॉर्मुलेशन, 8 विशेष दवाएं सस्ती की गई हैं।

Image credits: Pixabay

कौन-कौन सी दवाएं सस्ती

जिन 54 दवाओं के दाम में कटौती हुई है, उनमें डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, मल्टी विटामिन और कान से जुड़ी जैसी कई दवाईयां शामिल हैं।

Image credits: Pixabay

पिछले महीने 41 दवाएं सस्ती

पिछले महीने भी सरकार ने कई जरूरी दवाओं की कीमत में कटौती की थी। आम लोगों के इस्तेमाल में आ रही 41 दवाईयां और 6 स्पेशल दवाओं के दाम सरकार ने कम किए थे।

Image credits: freepik

पिछले महीने कौन-कौन सी दवाएं सस्ती

पिछले महीने जिन 41 दवाओं के दाम कम किए गए, उनमें एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट के अलावा लीवर, गैस-एसिडिटी, पेन किलर, एलर्जी जैसी दवाईयां थीं।

Image credits: freepik

किसे होगा लाभ

माना जा रहा है कि दवाईयों के दाम में कटौती से करोड़ों लोगों को फायदा हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी डायबिटीज के ही 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं, जिनको फायदा हो सकता है।

Image credits: freepik