सरकार ने करोड़ों लोगों को बड़ी राहत देते हुए 54 जरूरी दवाओं के दाम कम कर दिए हैं। जिन दवाईयों के दाम कम हुए हैं, उनमें डायबिटीज से लेकर मल्टीविटामिन तक शामिल हैं।
नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की 124वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। एनपीपीए ही जरूरी दवाओं के दाम तय करती है। 54 दवा फॉर्मुलेशन, 8 विशेष दवाएं सस्ती की गई हैं।
जिन 54 दवाओं के दाम में कटौती हुई है, उनमें डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, मल्टी विटामिन और कान से जुड़ी जैसी कई दवाईयां शामिल हैं।
पिछले महीने भी सरकार ने कई जरूरी दवाओं की कीमत में कटौती की थी। आम लोगों के इस्तेमाल में आ रही 41 दवाईयां और 6 स्पेशल दवाओं के दाम सरकार ने कम किए थे।
पिछले महीने जिन 41 दवाओं के दाम कम किए गए, उनमें एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट के अलावा लीवर, गैस-एसिडिटी, पेन किलर, एलर्जी जैसी दवाईयां थीं।
माना जा रहा है कि दवाईयों के दाम में कटौती से करोड़ों लोगों को फायदा हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी डायबिटीज के ही 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं, जिनको फायदा हो सकता है।