Hindi

पैसा कमाने का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते खुल रहा एक बड़ा IPO

Hindi

जानें कब खुल रहा Stanley Lifestyles का IPO

फर्नीचर ब्रांड बनाने वाली कंपनी स्टेनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles) का IPO अगले हफ्ते यानी 21 जून को ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में 25 जून तक पैसा लगा सकेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

कितना है Stanley Lifestyles IPO का प्राइस बैंड

Stanley Lifestyles के आईपीओ का प्राइस बैंड 351 से 369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है मिनिमम लॉट साइज

Stanley Lifestyles के आईपीओ में मिनिमम लॉट साइज 40 शेयरों का है। यानी इसके अपर प्राइस बैंड 369 के हिसाब से कम से कम एक लॉट के लिए 14,760 रुपए की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

अधिकतम 13 लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली

वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स Stanley Lifestyles के अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,91,880 रुपए का इंतजाम करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Stanley Lifestyles के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके डीमैट खातों में 27 जून को रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

डीमैट खाते में कब क्रेडिट होंगे शेयर

जिन निवेशकों को Stanley Lifestyles के शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 27 जून को क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी लिस्टिंग

Stanley Lifestyles के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को होगी।

Image Credits: freepik