हवाई यात्रा के दौरान हरदम खुश रहने वाली एयरहोस्टेस की मुस्कुराहट तो हर किसी ने देखी है, लेकिन इसके पीछे का दर्द बहुत कम लोग जानते हैं।
दरअसल, कई बार उड़ान के दौरान इन एयरहोस्टेस को यात्रियों के बेहद अटपटे सवालों का सामना करना पड़ता है, जो बेहद असहज होते हैं।
कई बार यात्री इन एयरहोस्टेस से ऐसी डिमांड कर बैठते हैं, जो उन्हें मालूम है कि पूरी नहीं हो सकती। फिर भी उन्हें मामले को बेहद कूल तरीके से हैंडल करना पड़ता है।
एक बार टेकऑफ के दौरान एयरहोस्टेस ने यात्री को वॉशरूम का इस्तेमाल करने से रोका तो उसने कहा कि वो सीट पर ही पेशाब कर देगा और फिर उसे साफ करना पड़ेगा।
इसी तरह, एक सफर के दौरान एक यात्री ने एयरहोस्टेस को छेड़ते हुए कहा- मेरे पास स्क्रैच कार्ड है और ग्रैंड प्राइज के रूप में तुम निकली हो।
हवाई सफर के दौरान एक यात्री ने तो एयरहोस्टेस के घर का एड्रेस ही पूछ लिया। इतना ही नहीं, कई बार इन्हें डबल मीनिंग बातों को भी झेलना पड़ता है।
एक एयरहोस्टेस के मुताबिक, कई बार प्लेन में लोगों की नजरें उन्हें ऐसे घूरती हैं, जैसे खा जाएंगे। लोग ऐसा बिहैव करते हैं, मानों टिकट के साथ उन्हें भी खरीद लिया हो।
कई बार लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट में लोग ड्रिंक करके बदसलूकी करते हैं। वो बार-बार अपनी सीट से उठकर इधर-उधर जाने और गेट खोलने की कोशिश करते हैं।
कई बार यात्री एयरहोस्टेस के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, मानों वो उनके घर में काम करने वाली बाई हों।