ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा पावर के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपए दिया है, जो वर्तमान से करीब 26 परसेंट ज्यादा है।
शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर के लिए टारगेट 1,235 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।
शेयरखान ने Kirloskar Oil के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 42% ज्यादा है।
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 848 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 70% तक ज्यादा है।
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर को भी शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,195 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 14% अधिक है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 204-205 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट 215 रु और स्टॉपलॉस 202 रु है
एक्सिस डायरेक्ट ने जिंदल ड्रिलिंग के शेयर को भी 710 रुपए की रेंज में खरीदने की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 860 रुपए और स्टॉपलॉस 665 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Alembic लिमिटेड का शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 190 रुपए और स्टॉपलॉस 110 रुपए है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Gufic BioScience का शेयर को 451 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 520 रुपए और स्टॉपलॉस 425 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट TajGVK Hotels के शेयर पर भी बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए शेयर को 323-327 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 390 रुपए और स्टॉपलॉस 306 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।