Hindi

Swiggy IPO से रहें दूर... जानें मार्केट एक्सपर्ट्स ने क्यों दी चेतावनी

Hindi

Swiggy IPO Date

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है।इस पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स की दूर रहने की सलाह दी है

Image credits: Our own
Hindi

स्विगी आईपीओ पर एक्सपर्ट्स की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से स्विगी के आईपीओ में पैसा नहीं लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ आउटलुक में सुधार होने तक रूकें।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy IPO का टारगेट

इस आईपीओ से कंपनी 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ में 4,499 करोड़ वैल्यू के 11.54 करोड़ इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू और 6,828.43 करोड़ के 17.51 ​​करोड़ शेयर OFS हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy IPO में पैसा लगाए या नहीं

ब्रोकरोज फर्म सैमको सिक्योरिटीज ने कहा है कि जब तक स्विगी बेहतर वित्तीय परिणाम और ग्रोथ को साफ नहीं करती है, निवेशकों को इंतजार करना चाहिए। यह फैसला उनके लिए बेहतर हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्विगी IPO से क्यों बचना चाहिए

सैमको सिक्योरिटीज का कहना है कि वित्त वर्ष 24 में स्विगी को घाटा हुआ है। हाल में मुनाफे में आई जोमैटो की तुलना में विगी की स्थिति को देखते हुए पता चलता है कि आईपीओ ओवर-वैल्यूड है

Image credits: Freepik
Hindi

क्या स्विगी IPO में पैसा लगाना है रिस्क

बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि स्विगी बिजनेस में रिस्क जोमैटो, जेप्टो और नई कंपनियों से टफ कॉम्पटिशन है।स्विगी देश के सिर्फ 50 शहरों में ही है।निवेश लॉन्ग टर्म के हिसाब से कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

क्या स्विगी घाटे वाली कंपनी है

पिछले वित्त वर्ष में स्विगी को 2350 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो वित्त वर्ष 23 में हुए 4179 करोड़ के घाटे से 44% कम था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय 36% बढ़कर 11247 करोड़ हुई है

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy IPO में अप्लाई करें या नहीं

ब्रोकरेज फर्म्स के अनुसार, साल 2014 में शुरुआत के बाद से ही स्विगी लगातार घाटे में चल रही है। इसकी वजह हाई ऑपरेशनल कॉस्ट है, इसलिए अभी इससे बचना ही अच्छा हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik