Hindi

5 Nov: आज दिन में तारे दिखा सकते हैं चार शेयर, इनसे दूर ही रहें!

Hindi

1. JK Paper Share

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57.8% गिरकर 129 करोड़ रुपए पर आ गया है जो एक साल पहले इसी तिमाही में 305.7 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी की आय 2% बढ़ गई है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

JK Paper Share Price

सोमवार, 4 नवंबर को जेके पेपर्स के शेयर 2.52% की गिरावट के साथ 455.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। आज इन शेयरों में और भी गिरावट आ सकती है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

2. Sundaram Finance Share

NBFC सुंदरम फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछले साल की तुलना में 7% से ज्यादा गिर गया है। हालांकि नेट इंट्रेस्ट इनकम में साल दर साल के आधार पर 16% तक बढ़ी है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

सुंदरम फाइनेंस का घाटा

कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 366.4 करोड़ रुपए से घटकर 340 करोड़ रुपए हो गया है। साल दर साल के आधार पर इसमें 7.2% की गिरावट रही है। नेट इंट्रेस्ट 562.5 करोड़ पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

3. Automobile Corp Of Goa Ltd Share

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 4% गिरकर 7.3 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.6 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik
Hindi

Automobile Corp Of Goa Ltd की आय

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 5.2% का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 129 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आय 122.5 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Gland Pharma Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 194 करोड़ रुपए की कमी आई है, जो अब 163.5 करोड़ रुपए पर आ गई है। कंपनी की आय बढ़कर 140.5 करोड़ हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

Gland Pharma Share Price

सोमवार को ग्लैंड फार्मा का शेयर 2.27 परसेंट की गिरावट के साथ 1,609 रुपए पर बंद हुआ। आज मंगलवार को इस शेयर में डाउनफाल आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

5 Nov: इन 10 शेयरों पर रखें नजर, 1 झटके में कर सकते हैं मालामाल

बाजार में क्यों मची तबाही, 1 झटके में निवेशकों के 8.5 लाख करोड़ स्वाहा

पिटा बाजार लेकिन डबल हो गया इस शेयर का भाव ! पैसा लगाने वालों की मौज

Top Losers: इन 10 शेयरों में तो नहीं लगाया पैसा, खुद देख लें हालत