Hindi

दिवाली में घर बैठे कमाएं, 10 काम जो दे सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम

Hindi

1. दिवाली स्पेशल हैंडीक्राफ्ट बेचना

दिवाली पर घर के बनाए लक्ष्मी-गणेश, दीये, मोमबत्तियां और सजावटी आइटम्स की मांग बढ़ जाती है। इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचकर अपनी क्रिएटिविटी से जल्दी एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

2. डिजिटल दिवाली ग्रीटिंग्स बनाना और बेच देना

अब हर कोई सोशल मीडिया पर क्रिएटिव ग्रीटिंग्स भेजता है। Canva या फोटोशॉप जैसे टूल्स से स्पेशल दिवाली डिजिटल कार्ड,GIFs और मैसेज डिजाइन कर Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

3. टिफिन या दिवाली स्पेशल मिठाई का बिजनेस

अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं, तो घरेलू मिठाई या स्पेशल स्नैक्स बनाकर बेच सकते हैं। इनकी डिलीवरी लोकल कम्युनिटी में करें। दिवाली के समय हर घर में मिठाई की डिमांड रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. फास्ट-फूड या स्नैक किट्स तैयार करके बेचें

आप एक दिन में होममेड स्नैक्स, चॉकलेट पैक, नमकीन किट्स तैयार कर सकते हैं। दिवाली पर घर-घर गिफ्ट या मिठाई की डिमांड ज्यादा होती है। आप इन्हें लोकल कस्टमर के लिए पैक करके बेच सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

5. होम डेकोरेशन की मिनी सर्विस

हर घर दिवाली पर सजावट चाहता है। लेकिन कई लोग DIY करना नहीं जानते या समय नहीं है। आप सिर्फ 1-2 घंटे में छोटे घर के कमरे, गेट या पूजा स्थान को सजाने की सर्विस दे सकते हैं।

Image credits: freepik@jcomp
Hindi

6. लोकल गिफ्ट पैकिंग सर्विस

बहुत से लोग गिफ्ट तो खरीद लेते हैं, लेकिन पैकिंग में टाइम नहीं है। आप छोटे-छोटे पैकेजिंग किट तैयार कर कस्टमर्स को सौंप सकते हैं। 2-3 घंटे में काम पूरा कर फिक्स चार्ज ले सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

7. लोकल डिलीवरी या गिग जॉब

अगर पास बाइक-स्कूटर है, तो लोकल डिलीवरी या फूड डिलीवरी ऐप्स के साथ पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। दिवाली में ऑर्डर्स बढ़ जाते हैं और 1-2 दिन में अच्छा-खासा एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

8. सोशल मीडिया से मार्केटिंग

इंस्टाग्राम-फेसबुक अकाउंट अच्छा है, तो लोकल बिजनेस के लिए प्रमोशन करें। दिवाली में कई दुकानदार, ऑनलाइन स्टोर शॉर्ट-टर्म प्रमोशन चाहते हैं। एक पोस्ट के 200-500 रु तक कमा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9. लोकल मार्केटिंग हेल्पर

दिवाली में छोटे दुकानदारों को बैनर, पोस्टर और ऑनलाइन प्रमोशन में मदद की जरूरत होती है। आप 2-3 दिनों के लिए पार्ट-टाइम हेल्पर बन सकते हैं और 1000-2000 रुपए कमा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10. पुराने सामान बेचकर कमाई

घर में पड़े पुराने कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स या सजावटी आइटम्स OLX, Quikr, फेसबुक मार्केट प्लेस पर बेच एक्स्ट्रा कमा सकते हैं। दिवाली में लोग अच्छे-सस्ते प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। कोई भी कमाई या निवेश अपनाने से पहले कंडीशन और रिस्क का ध्यान रखें। लेखक या वेबसाइट किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Image credits: Freepik

Gold Rate Today: धनतेरस से पहले 16 अक्टूबर को कितना महंगा हुआ सोना

Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट

दिवाली से पहले सोना ₹1.26 लाख पार, लेकिन ये 7 बातें जानना जरूरी

50 लाख का घर लेना है? जानिए जीरो प्रोसेसिंग फीस, सबसे कम EMI वाले बैंक