Hindi

Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट

Hindi

HAL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के अनुसार, HAL का मार्केट कैप और ऑर्डर बुक अगले कई सालों में मजबूत ग्रोथ गारंटी देती है। इसका टारगेट प्राइस ₹6,000 दिया है। अभी शेयर 4,832 रुपए की रेंज में है

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

Maruti Suzuki Share Price Target

शेयरखान ने मारुति सुजुकी का टारगेट प्राइस 18,400 रु रखा है। इलेक्ट्रिक और SUV सेगमेंट में विस्तार से यह मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ दिखा सकती है। अभी शेयर 16,290 रुपए पर ट्रेड कर रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने SBI को दिवाली पिक्स में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने इसका 1,000 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 887 रुपए की रेंज में है।

Image credits: Getty
Hindi

BEL Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारतीय सेना के 300 बिलियन रुपए के प्रोजेक्ट्स BEL की ऑर्डर बुक को मजबूत कर रहे हैं। इसका टारगेट प्राइस ₹490 है। अभी शेयर 410 रुपए की रेंज में है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Indian Hotels Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स को 880 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ अपनी दिवाली लिस्ट में शामिल किया है। इस शेयर में करीब 21% तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

IDFC First Bank Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, IDFC फर्स्ट बैंक ने मजबूत लायबिलिटी फ्रेंचाइजी बनाई है। इसका टारगेट प्राइस 88.5 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 72.09 रुपए से करीब 21% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

JSW Energy Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने JSW Energy का टारगेट प्राइस ₹639 दिया है। अभी यह शेयर 550 रुपए रेंज में है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Bharti Airtel Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल को दिवाली पिक्स में शामिल किया गया है। इसका टारगेट प्राइस ₹2,244 दिया है। अभी शेयर 1,975.40 रुपए की रेंज में है, जो करीब 14% अपसाइड है।

Image credits: Getty
Hindi

L&T Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने L&T का टारगेट ₹4,243 दिया है। अभी शेयर 3,864 रु की रेंज में है। ब्रोकरेज के अनुसार, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर डिजाइन, डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स से मजबूती मिलेगी

Image credits: X Twitter
Hindi

Lupin Share Price Target

शेयरखान ने फार्मा स्टॉक ल्यूपिन का टारगेट प्राइस 2,400 रुपए दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, भारत-अमेरिका में बिजनेस तेजी से विस्तार कर रही है। अभी शेयर 1,947 की रेंज में ट्रेड कर रहा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए स्टॉक्स निवेश की सलाह नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

दिवाली से पहले सोना ₹1.26 लाख पार, लेकिन ये 7 बातें जानना जरूरी

50 लाख का घर लेना है? जानिए जीरो प्रोसेसिंग फीस, सबसे कम EMI वाले बैंक

Dhanteras 2025: इन 10 ऑनलाइन शॉपिंग हैक्स से बचाएं हजारों रुपए!

दिवाली पर चमकने वाले हैं ये 7 शेयर! देखें एक्सपर्ट की टॉप पिक लिस्ट