Hindi

दिवाली से पहले सोना ₹1.26 लाख पार, लेकिन ये 7 बातें जानना जरूरी

Hindi

सोने के दाम रोज बदलते हैं

इस महीने के पहले 15 दिनों में सोने के दाम करीब 10,803 रुपए बढ़ चुके हैं। इसका मतलब रोजाना औसतन 720 रुपए सोना महंगा हुआ है। इसलिए रेट चेक करके सही समय पर ही गोल्ड खरीदें।

Image credits: Freepik@sparrowtech
Hindi

चांदी की कीमतों पर भी रखें नजर

चांदी के दाम इस महीने थोड़ा गिरकर 1,76,467 रुपए प्रति किलो पर आ गई है, जो कल 1,78,100 रुपए थी। चांदी खरीदने से पहले 7-10 दिन का प्राइस ट्रेंड जरूर देखें।

Image credits: Freepik@ellowsquad
Hindi

गोल्ड खरीदने का मकसद तय करें

सोना सिर्फ गिफ्ट के लिए नहीं, निवेश के लिए सही है।एक्सपर्ट्स के अनुसार, लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सोना बेहतर है। फेस्टिव या शादी के लिए खरीद रहे हैं, तो सही मौके का इंतजार करें।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ जाती है

दिवाली जैसे फेस्टिवल्स में सोने की मांग तेज हो जाती है। इससे कीमतें ऊपर जा सकती हैं। जल्दी खरीदने पर कीमत स्थिर नहीं मिलेगा। इसलिए 7-10 दिन पहले ऑर्डर करना फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वजन और कैरेट का ध्यान रखें

सोने के दाम कैरेट और वजन पर निर्भर करते हैं। 24 कैरेट शुद्ध सोना होता है। 22 कैरेट हल्की मिलावट के साथ आता है। हमेशा ज्वेलरी बिल और कैरेट सर्टिफिकेट चेक करें।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदें?

ऑनलाइन रेट पारदर्शी और कभी-कभी ऑफलाइन से सस्ता भी होता है। ऑफलाइन में भरोसा और फिजिकल ज्वेलरी देखने का फायदा मिलता है। दोनों रेट तुलना करें और सही विकल्प चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

सोने की सुरक्षा सबसे जरूरी

सोना लेने के बाद सुरक्षा सबसे अहम है। घर में लॉक्ड अलमारी या सेफ बॉक्स में रखें। ज्यादा कीमती ज्वेलरी के लिए बैंक लॉकर बेहतर है। डिजिटल गोल्ड सेफ विकल्प हैं। सर्टिफिकेट जरूर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दी गई सोने-चांदी की कीमतें और निवेश संबंधी जानकारी सामान्य जानकारी के लिए हैं। इनमें समय के साथ बदलाव संभव है। निवेश से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

50 लाख का घर लेना है? जानिए जीरो प्रोसेसिंग फीस, सबसे कम EMI वाले बैंक

Dhanteras 2025: इन 10 ऑनलाइन शॉपिंग हैक्स से बचाएं हजारों रुपए!

दिवाली पर चमकने वाले हैं ये 7 शेयर! देखें एक्सपर्ट की टॉप पिक लिस्ट

Wednesday Stock Radar: 3 सितंबर को इन 7 स्टॉक्स में आ सकती है बड़ी हलचल