Wednesday Stock Radar:3 सितंबर को इन 7 स्टॉक्स में आ सकती है बड़ी हलचल
Business News Sep 02 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
Adani Power Share
कंपनी को कोयला मंत्रालय से मध्यप्रदेश के सिंगरौली में धिरौली खदान में काम करने की मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगा। मंगलवार को शेयर 606.95 रु पर बंद।
Image credits: Getty
Hindi
TCS Share
TCS ने नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Tryg के साथ 7 साल का तकनीकी ट्रांसफॉर्मेशन करार किया। मकसद इंश्योरेंस बिजनेस में डिजिटल और तकनीकी सुधार लाना है। शेयर 3,112 रु पर बंद।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
Cochin Shipyard Share
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। 12 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय की गई है। मंगलवार को शेयर 3.95% बढ़कर 1,740 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
DCM Shriram Share
DCM श्रीराम ने आरती इंडस्ट्रीज के साथ लॉन्ग टर्म डील किया है, जिसके तहत कंपनी क्लोरीन की सप्लाई करेगी। मंगलवार को शेयर 1.16% बढ़कर 1,237.20 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
HBL Engineering Share
कंपनी ने डिविडेंड के लिए 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। 25 सितंबर को AGM भी होने वाली है। मंगलवार को शेयर 1.54% बढ़कर 852 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
Monte Carlo Fashions Share
मोंटे कार्लो फैशन ने डिविडेंड के लिए 22 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय की है। 20 सितंबर को कंपनी की AGM होगी। मंगलवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 576.50 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
UPL Share
UPL ने जानकारी दी कि सब्सिडियरी एडवांटा मॉरीशस Decco Holdings के पोस्ट-हार्वेस्ट ऑपरेशंस खरीदने जा रही है, जिसकी वैल्यू 50.2 करोड़ डॉलर है। मंगलवार को शेयर 710.15 रु पर बंद।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
डिस्क्लेमर
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।