नया महीना, नए नियम: सिलेंडर के दाम घटे, चांदी पर हॉलमार्किंग लागू
Business News Sep 01 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
गैस सिलेंडर सस्ता
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹51.50 घटकर अब ₹1580 हो गई है। कोलकाता में यह ₹1684 में मिलेगा, जो पहले से ₹50.50 कम है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लाइट टिकट हो सकता है सस्ता
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में दिल्ली में ₹1,308.41 प्रति किलोलीटर कम हुई है। नए रेट ₹90,713.52 प्रति 1000 लीटर है। इससे आने वाले समय में फ्लाइट टिकट सस्ते हो सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में बदलाव
1 सितंबर से SBI कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ चुने हुए मर्चेंट्स पर ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
पोस्ट ऑफिस की नई व्यवस्था
इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज कर दिया है। यानी अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा नहीं होगी। सभी मेल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने का मौका
केंद्रीय कर्मचारियों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है कि वे NPS से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच कर सकें। पहले इसकी लास्ट डेट जून थी, लेकिन कम रिस्पॉन्स से डेडलाइन बढ़ी।
Image credits: Getty
Hindi
चांदी के गहनों पर हॉलमार्किंग
चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग लागू हो गई है। BIS ने छह शुद्धता ग्रेड(800, 835, 900, 925, 970, 990) तय किए हैं। हर गहने पर 6-अंकों का HUID कोड होगा, जिससे शुद्धता की गारंटी मिलेगी
Image credits: Freepik
Hindi
ITR भरने के लिए सिर्फ 15 दिन
2024-25 के लिए ITR भरने की अंतिम तारीख अब 15 सितंबर 2025 है। अब सिर्फ 15 दिन इनकम टैक्स भरने के लिए बचे हैं। ऑडिट वाले टैक्सपेयर्स 30 सितंबर तक रिटर्न फाइल कर सकेंगे।