नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, म्यूजिक ऐप्स या जिम मेंबरशिप, कई बार हम इन्हें यूज ही नहीं करते और हर महीने 500-1000 रुपए तक खर्च कर देते हैं। इन्हें बंद कर अपने पैसे बचा सकते हैं।
वीकेंड पर हम अक्सर टाइमपास के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर डालते हैं।इस बार ऐसा न करें।Cart में पड़े प्रोडक्ट्स डिलीट करें और जरूरी चीजों की लिस्ट बनाएं। इससे करीब 1,500 रु तक बचा सकते हैं
वीकेंड आउटिंग पर जाने पर सबसे ज्यादा खर्च बाहर खाने पर होता है। इस बार घर पर ही टेस्टी खाना बनाएं। इससे पैसे बचेंगे, हेल्थ भी सही रहेगी। इसमें 800-1000 रुपए तक सेविंग हो सकती है।
अगर आप हर वीकेंड ओला या उबर से ट्रैवल करते हैं, तो इस बार मेट्रो, लोकल ट्रेन या बस से सफर करके देखें। आपके 500-700 रुपए आराम से बच सकते हैं।
'70% Off' देखकर अक्सर हम वो चीजें खरीद लेते हैं, जिनकी हमें जरूरत भी नहीं होती। इस वीकेंड ऐसे सेल्स से दूर रहें। इससे आप 1,000 रुपए से ज्यादा की सेविंग तो कर ही सकते हैं।
वीकेंड पर घर पर रहते हुए AC, फैन और लाइट्स बेवजह ऑन न रखें। पानी का भी फिजूल इस्तेमाल न करें। ऐसा करके आप अपने बिल में कम से कम 200-300 रुपए बचा सकते हैं।
मूवी टिकट या कैफे डेट की जगह इस बार पार्क में वॉक, फ्री एग्जीबिशंस या घर पर फैमिली टाइम एंजॉय करें। इससे आप 500-700 रुपए तक आराम से सेविंग कर सकते हैं।
अगर आप इन 7 टिप्स को फॉलो करते हैं, तो सिर्फ एक वीकेंड में ही 5,000 रुपए या उससे ज्यादा बचत कर सकते हैं। ऐसे ही छोटी-छोटी सेविंग्स से आप अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं।
इस आर्टिकल में बताए गए सेविंग टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं। यहां दी गई सलाह किसी तरह की फाइनेंशियल सलाह नहीं है। पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर ही लें।