Hindi

Weekend Special : सिर्फ 2 दिन में बचाइए ₹5,000! जानिए 7 आसान ट्रिक्स

Hindi

अनयूज्ड सब्सक्रिप्शन्स कैंसिल करें

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, म्यूजिक ऐप्स या जिम मेंबरशिप, कई बार हम इन्हें यूज ही नहीं करते और हर महीने 500-1000 रुपए तक खर्च कर देते हैं। इन्हें बंद कर अपने पैसे बचा सकते हैं।

Image credits: ChatGPT
Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग को रोकें, Cart खाली करें

वीकेंड पर हम अक्सर टाइमपास के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर डालते हैं।इस बार ऐसा न करें।Cart में पड़े प्रोडक्ट्स डिलीट करें और जरूरी चीजों की लिस्ट बनाएं। इससे करीब 1,500 रु तक बचा सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

बाहर खाना छोड़कर घर का स्वाद लें

वीकेंड आउटिंग पर जाने पर सबसे ज्यादा खर्च बाहर खाने पर होता है। इस बार घर पर ही टेस्टी खाना बनाएं। इससे पैसे बचेंगे, हेल्थ भी सही रहेगी। इसमें 800-1000 रुपए तक सेविंग हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैब की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट चुनें

अगर आप हर वीकेंड ओला या उबर से ट्रैवल करते हैं, तो इस बार मेट्रो, लोकल ट्रेन या बस से सफर करके देखें। आपके 500-700 रुपए आराम से बच सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सेल के लालच में न पड़ें

'70% Off' देखकर अक्सर हम वो चीजें खरीद लेते हैं, जिनकी हमें जरूरत भी नहीं होती। इस वीकेंड ऐसे सेल्स से दूर रहें। इससे आप 1,000 रुपए से ज्यादा की सेविंग तो कर ही सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बिजली और पानी का ध्यान रखें

वीकेंड पर घर पर रहते हुए AC, फैन और लाइट्स बेवजह ऑन न रखें। पानी का भी फिजूल इस्तेमाल न करें। ऐसा करके आप अपने बिल में कम से कम 200-300 रुपए बचा सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

फ्री वीकेंड एक्टिविटीज अपनाएं

मूवी टिकट या कैफे डेट की जगह इस बार पार्क में वॉक, फ्री एग्जीबिशंस या घर पर फैमिली टाइम एंजॉय करें। इससे आप 500-700 रुपए तक आराम से सेविंग कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कुल कितनी सेविंग्स हो सकती है?

अगर आप इन 7 टिप्स को फॉलो करते हैं, तो सिर्फ एक वीकेंड में ही 5,000 रुपए या उससे ज्यादा बचत कर सकते हैं। ऐसे ही छोटी-छोटी सेविंग्स से आप अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में बताए गए सेविंग टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं। यहां दी गई सलाह किसी तरह की फाइनेंशियल सलाह नहीं है। पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर ही लें।

Image credits: Getty

Kokilaben Ambani : बहू-बेटे से कितनी अमीर 91 साल की कोकिलाबेन अंबानी?

मेरा इनकम टैक्स रिफंड अब तक क्यों नहीं आया? जानिए 10 बड़े कारण

10 ट्रिक्स जिससे महीने में बिना स्ट्रेस ₹20,000 तक बचा सकते हैं!

क्या आप 30 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं? 2 मिनट में चेक करें