Hindi

10 ट्रिक्स जिससे महीने में बिना स्ट्रेस ₹20,000 तक बचा सकते हैं!

Hindi

ऑटोमैटिक सेविंग्स सेट करें

अपने बैंक अकाउंट या मोबाइल बैंकिंग ऐप में ऑटोमैटिक सेविंग्स सेट करें। हर महीने सैलरी आते ही एक फिक्स अमाउंट अलग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। इससे अच्छा अमाउंट जमा हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सब्सक्रिप्शन और मेंबरशिप रिव्यू करें

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या गेमिंग सब्सक्रिप्शन पर कितना खर्च हो रहा है,चेक करें।अनयूज्ड सब्सक्रिप्शन हर महीने 500-1,000 रुपए तक निकलवा सकते हैं। इन्हें कैंसिल कर बचत की जा सकती है

Image credits: ChatGPT
Hindi

कैशबैक और रिवॉर्ड्स का फायदा उठाएं

डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay नए कैशबैक-रिवॉर्ड ऑफर देते रहते हैं। हर बिल या ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक से महीने के लास्ट में 2,000-3,000 तक की बचत हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मार्ट ग्रॉसरी शॉपिंग

सिर्फ जरूरत की चीजें ही खरीदें। बड़ी मात्रा में खरीदने पर डिस्काउंट और ऑनलाइन कीमत तुलना का फायदा उठाएं। महीने का ग्रॉसरी बजट प्लान बनाएं और उससे बाहर नहीं निकलें।

Image credits: Getty
Hindi

साइड हसल से एक्स्ट्रा इनकम

फ्रीलांसिंग, कंटेंट क्रिएशन,ऑनलाइन ट्यूटरिंग या छोटे ऑनलाइन बिजनेस से ₹5,000-₹10,000 एक्स्ट्रा इनकम महीने में कमाई जा सकती है। इससे महीने का बचत टारगेट पूरा करना आसान हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इन्वेस्टमेंट ऐप्स का माइक्रो-इन्वेस्टमेंट

इंवेस्टमेंट ऐप्स जैसे Groww, Zerodha, INDmoney छोटे-छोटे निवेश की सुविधा दे रहे हैं। ₹100-₹500 रोजाना निवेश करके महीने में लाखों रुपए की लॉन्ग टर्म की बचत और बढ़त हासिल कर सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

पावर बिल और मोबाइल प्लान रिव्यू करें

पावर बिल, इंटरनेट और मोबाइल प्लान का सालाना रिव्यू करें। कई बार नए प्लान में ₹1,000-₹2,000 महीना बचाया जा सकता है। स्मार्ट मीटर और OTT प्लान डिस्काउंट ट्रिक्स का फायदा जरूर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

कंफर्म जो खर्च बढ़ाएं, उसे कट करें

कॉफी शॉप्स, बाहर का लंच, डिलीवरी ऐप्स, इन खर्चों का महीने में ट्रैक करें। अगर सिर्फ वीकली 2-3 बार बाहर खाना कम करें, तो महीने में ₹3,000-₹5,000 बचा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैश लेस और स्मार्ट कार्ड यूज

डेबिट-क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड,पॉइंट्स, कैशबैक ऑफर का फायदा उठाएं।कई बैंक स्पेशल कैटेगरी कैशबैक ऑफर कर रहे हैं। इसका स्मार्ट यूज कर महीने में एक्स्ट्रा ₹1,000-₹2,000 बचत हो सकती है

Image credits: Freepik
Hindi

स्मार्ट गोल और बजट ट्रैकिंग ऐप

बजटिंग ऐप्स Walnut, Money View, INDmoney जैसे ऐप्स का यूज करें। ये खर्च ट्रैक करने, सेविंग गोल सेट करने, रिमाइंडर देने में मदद करेंगे। इससे महीने में ₹20K तक सेविंग कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

क्या आप 30 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं? 2 मिनट में चेक करें

HAL Share: हर शेयर पर ₹1,600 कमाने का मौका? 5 साल में दिया 660% रिटर्न

Big Tech vs Startup: सैलरी और ग्रोथ में कौन है सही चॉइस? 10 Key Points

अमीर बनने के 10 गोल्डन फाइनेंस रूल्स, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी