सरकार द्वारा 97 तेजस एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी देने के बाद बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त देखी गई।
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने ₹62,000 करोड़ से भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA Mark 1A फाइटर जेट्स खरीद को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद निवेशकों में हलचल तेज हो गई है।
तेजस, पुराने MiG-21 की जगह लेगा। नए जेट्स में 65% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री यह HAL के लिए दूसरी बड़ी डील है।इससे पहले कंपनी को 83 एयरक्राफ्ट का कॉन्ट्रैक्ट ₹48,000 करोड़ का मिला था
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास 200 LCA Mark 2 और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स की लाइन है। स्वदेशी फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर और इंजन बनाने में HAL की मजबूत पकड़ है।
BSE पर 1 महीने में शेयर में 2% और 3 महीने में 6% तक गिरावट आई। 6 महीने में यह 33% उछला है और YTD में 10% बढ़त मिली है। 2 साल में 140% 5 साल में 660% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बुधवार, 20 अगस्त को शेयर शुरुआती कारोबार में 3.56% तक उछलकर 4,611.60 रुपए पर पहुंच गया। सुबह 10.45 बजे तक शेयर 4,525.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग देते हुए 5,800 रुपए का टारगेट दिया है। नोमुरा ने टारगेट 6,100 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का डाउनसाइड रिस्क कम है।
Morgan Stanley ने Equalweight रेटिंग के साथ टारगेट 5,092 रुपए, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ टारगेट 5,436 रुपए और जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ ₹6,105 का टारगेट दिया है।
इस डिफेंस स्टॉक को लेकर कुल 22 एनालिस्ट्स में से 17 ने बाय, 3 ने होल्ड और सिर्फ दो ने बेचने की सलाह दी है।
शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।