Hindi

HAL Share: हर शेयर पर ₹1,600 कमाने का मौका? 5 साल में दिया 660% रिटर्न

Hindi

HAL शेयर में क्यों आई तेजी?

सरकार द्वारा 97 तेजस एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी देने के बाद बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त देखी गई।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

HAL शेयर को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है?

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने ₹62,000 करोड़ से भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA Mark 1A फाइटर जेट्स खरीद को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद निवेशकों में हलचल तेज हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की डील क्या है?

तेजस, पुराने MiG-21 की जगह लेगा। नए जेट्स में 65% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री यह HAL के लिए दूसरी बड़ी डील है।इससे पहले कंपनी को 83 एयरक्राफ्ट का कॉन्ट्रैक्ट ₹48,000 करोड़ का मिला था

Image credits: Freepik
Hindi

HAL के लिए यह ऑर्डर क्यों बड़ा मौका है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास 200 LCA Mark 2 और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स की लाइन है। स्वदेशी फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर और इंजन बनाने में HAL की मजबूत पकड़ है।

Image credits: Pexels
Hindi

HAL शेयर परफॉर्मेंस कैसा है?

BSE पर 1 महीने में शेयर में 2% और 3 महीने में 6% तक गिरावट आई। 6 महीने में यह 33% उछला है और YTD में 10% बढ़त मिली है। 2 साल में 140% 5 साल में 660% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

HAL Share Price

बुधवार, 20 अगस्त को शेयर शुरुआती कारोबार में 3.56% तक उछलकर 4,611.60 रुपए पर पहुंच गया। सुबह 10.45 बजे तक शेयर 4,525.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

HAL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग देते हुए 5,800 रुपए का टारगेट दिया है। नोमुरा ने टारगेट 6,100 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का डाउनसाइड रिस्क कम है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

HAL Share कहां तक जा सकता है?

Morgan Stanley ने Equalweight रेटिंग के साथ टारगेट 5,092 रुपए, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ टारगेट 5,436 रुपए और जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ ₹6,105 का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Hindustan Aeronautics Share: ब्रोकरेज की राय क्या है?

इस डिफेंस स्टॉक को लेकर कुल 22 एनालिस्ट्स में से 17 ने बाय, 3 ने होल्ड और सिर्फ दो ने बेचने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shamira

Big Tech vs Startup: सैलरी और ग्रोथ में कौन है सही चॉइस? 10 Key Points

अमीर बनने के 10 गोल्डन फाइनेंस रूल्स, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

बिना लोन लिए बच्चों को कैसे पढ़ाएं? जानें 8 स्मार्ट और आसान तरीके

Top Gainers : Maruti से Bajaj Finance तक, इन 10 स्टॉक्स ने किया कमाल