Hindi

क्या 30 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं? 2 मिनट में चेक करें

Hindi

सही गोल बनाएं (Set Realistic Goals)

युवा अक्सर महंगे शौक और लिमिटेड सेविंग्स के साथ प्लान बनाते हैं। यह जरूरी है कि आप अपने गोल को रियलिस्टिक रखें। छोटे लेकिन लगातार निवेश से भविष्य में बड़ा फायदा मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

महंगाई को नज़रअंदाज न करें (Inflation Factor)

आज 1 लाख रुपए पर्याप्त लग सकते हैं, लेकिन 20 साल बाद उसकी कीमत बहुत घट सकती है। इक्विटी और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से महंगाई को मात दे सकते हैं। महंगाई फैक्टर्स को जरूर देखें।

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी फंड बनाएं (Emergency Fund)

कम से कम 6 महीने का खर्च आपके पास होना चाहिए। अचानक मेडिकल या फैमिली खर्चों के लिए तैयार रहें। छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट लंबे समय तक करें, उसे बिना जरूरत इस्तेमाल न करें।

Image credits: Freepik
Hindi

EPF और PPF का सही इस्तेमाल

EPF और PPF दोनों ही आपके रिटायरमेंट के लिए हैं। EPF को जल्दी निकालना नुकसानदेह हो सकता है, जबकि PPF के जरिए टैक्स-फ्री रिटर्न और लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग फायदा मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्थ इंश्योरेंस लेना न भूलें

युवा अक्सर हेल्थ इंश्योरेंस इग्नोर कर देते हैं, लेकिन यह रिटायरमेंट बाद बहुत जरूरी हो जाता है। मेडिकल खर्च उम्र के साथ बढ़ते हैं और न हो तो फाइनेंशियल फ्रीडम पर भारी पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फीस और टर्म इंश्योरेंस पर ध्यान दें

छोटी फीस और सही टर्म इंश्योरेंस लंबे समय में लाखों की बचत करा सकते हैं। लाइफ इंश्योरेंस के लिए कम से कम अपनी सालाना इनकम का 10-15 गुना कवर लेना चाहिए। हमेशा कवरेज रिव्यू करें।

Image credits: Freepik
Hindi

देर न करें, जल्दी निवेश शुरू करें

कंपाउंडिंग का जादू समय के साथ बढ़ता है। देर से शुरुआत करने पर हर महीने ज्यादा बचत करनी पड़ेगी। इसलिए जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना कम बोझ और ज्यादा फायदा होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मार्ट एसेट अलोकेशन

सुरक्षित निवेश करना ही पर्याप्त नहीं है। इक्विटी, डेट और गोल्ड का सही बैलेंस रखें। उम्र और रिस्क के अनुसार अलोकेशन बदलते रहें। इससे पोर्टफोलियो लॉन्ग टर्म में अच्छी बचत देगा।

Image credits: Getty

HAL Share: हर शेयर पर ₹1,600 कमाने का मौका? 5 साल में दिया 660% रिटर्न

Big Tech vs Startup: सैलरी और ग्रोथ में कौन है सही चॉइस? 10 Key Points

अमीर बनने के 10 गोल्डन फाइनेंस रूल्स, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

बिना लोन लिए बच्चों को कैसे पढ़ाएं? जानें 8 स्मार्ट और आसान तरीके