Hindi

मेरा इनकम टैक्स रिफंड अब तक क्यों नहीं आया? जानिए 10 बड़े कारण

Hindi

1. गलत जानकारी भरना

ITR में कोई भी गलती या आंकड़ों में गलती रिफंड प्रोसेसिंग को धीमा कर सकती है। विभाग इसे मैन्युअली चेक करता है, जिससे कुछ दिन या हफ्तों की देरी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. पता या कॉन्टेक्ट अपडेट न होना

गलत पता, ईमेल या मोबाइल नंबर होने पर रिफंड अटक सकता है। सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और अपडेटेड हो।

Image credits: Freepik
Hindi

3. बैंक खाता गलत दर्ज करना

रिफंड सीधे बैंक खाते में जाता है। नाम, खाता नंबर या IFSC में गलती होने पर प्रक्रिया में हफ्तों या महीनों की देरी हो सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. टैक्स धोखाधड़ी का शिकार

अगर कोई अन्य व्यक्ति आपके PAN या बैंक डेटा का गलत इस्तेमाल करता है, तो रिफंड प्रक्रिया ठप हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. लाइफ पार्टनर की मौत

अगर जॉइंट तौर से इनकम टैक्स रिटर्न भरा गया लेकिन बीच में ही लाइफ पार्टनर की मौत हो गई तो IRS Form 1310 जमा करना जरूरी है। बिना इसे जमा किए रिफंड नहीं मिल सकता।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Form 8379 की प्रक्रिया

जॉइंट रिटर्न में जीवनसाथी के कर्जों से जुड़े रिफंड के लिए Form 8379 जरूरी है। इसे प्रोसेस होने में 60–90 दिन लग सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

7. अतिरिक्त दस्तावेज की मांग

अगर विभाग आपके रिफंड को संदिग्ध मानता है, तो वे अतिरिक्त दस्तावेज मांग सकते हैं। जब तक दस्तावेज नहीं दिए जाते, रिफंड नहीं मिलता।

Image credits: Pexels
Hindi

8. डिफेक्टिव रिटर्न

आयकर विभाग की तरफ से गलत रिटर्न मानने पर रिफंड प्रक्रिया में देरी होती है।

Image credits: freepik
Hindi

9. रिटर्न में किए गए संशोधन

अगर आपने रिटर्न में बदलाव किया है, तो प्रोसेसिंग समय 12–16 हफ्ते तक बढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

10. पिछले साल की बकाया राशि के साथ एडजेस्ट

अगर रिफंड पिछले साल की बकाया राशि के साथ एडजेस्ट हुआ है, तो देरी हो सकती है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

ITR फाइलिंग और प्रॉसेसिंग का आसान तरीका

ITR फाइल के बाद वेरिफाई करना बेहद जरूरी है।

ई-वेरिफिकेशन के लिए आधार OTP या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप फिजिकली वेरिफाई करना चाहते हैं, तो ITR-V फॉर्म साइन कर पोस्ट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ITR रिफंड जल्दी पाने के टिप्स

  • ITR दाखिल करने के तुरंत बाद ई-वेरिफिकेशन करें।
  • बैंक और पता की जानकारी हमेशा सही रखें।
  • आयकर पोर्टल पर नियमित रूप से स्टेटस चेक करें।
  • किसी भी नोटिस का जवाब तुरंत दें।
Image credits: freepik

10 ट्रिक्स जिससे महीने में बिना स्ट्रेस ₹20,000 तक बचा सकते हैं!

क्या आप 30 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं? 2 मिनट में चेक करें

HAL Share: हर शेयर पर ₹1,600 कमाने का मौका? 5 साल में दिया 660% रिटर्न

Big Tech vs Startup: सैलरी और ग्रोथ में कौन है सही चॉइस? 10 Key Points