ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल इस दिवाली एलएंडटी फाइनेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 300 रुपए दिया है, जो मंगलवार को 262.89 रुपए पर बंद हुआ।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार को 16,300 रुपए पर बंद हुआ। जेएम फाइनेंशियल ने 19,000 रुपए का टारगेट रखा है, जो करीब 15% से ज्यादा है।
JM फाइनेंशियल एक्सिस बैंक शेयर पर बुलिश है। इसका टारगेट प्राइस 1,330 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर 1.31% गिरकर 1,174 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से शेयर में 12% तक की तेजी आ सकती है।
JM फाइनेंशियल ने अनंत राज शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 844 रुपए रखा है, जो मंगलवार को 4.11% गिरकर 657.35 रुपए पर बंद हुआ।
मंगलवार को शेयर 2,329 रुपए बंद हुआ। इस शेयर का टारगेट JM फाइनेंशियल ने 2,900 रु रखा है। मजबूत बैलेंस शीट और स्टील पाइप-ट्यूब सेक्टर में डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट इसे खास बनाता है।
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,680 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,315.10 रुपए पर बंद हुआ।
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर पर भी ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 9,000 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर 1.06% पर बढ़कर 7,752 रुपए पर बंद हुआ।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए शेयर, स्टॉक प्राइस, टारगेट या ब्रोकरेज की राय निवेश सलाह नहीं हैं। निवेश करने से पहले हमेशा मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।