Hindi

दिवाली पर चमकने वाले हैं ये 7 शेयर! देखें एक्सपर्ट की टॉप पिक लिस्ट

Hindi

L&T Finance Share Price Target

ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल इस दिवाली एलएंडटी फाइनेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 300 रुपए दिया है, जो मंगलवार को 262.89 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Maruti Suzuki Share Price Target

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार को 16,300 रुपए पर बंद हुआ। जेएम फाइनेंशियल ने 19,000 रुपए का टारगेट रखा है, जो करीब 15% से ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

Axis Bank Share Price Target

JM फाइनेंशियल एक्सिस बैंक शेयर पर बुलिश है। इसका टारगेट प्राइस 1,330 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर 1.31% गिरकर 1,174 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से शेयर में 12% तक की तेजी आ सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

Anant Raj Share Price Target

JM फाइनेंशियल ने अनंत राज शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 844 रुपए रखा है, जो मंगलवार को 4.11% गिरकर 657.35 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Ratnamani Metals & Tubes Share Price Target

मंगलवार को शेयर 2,329 रुपए बंद हुआ। इस शेयर का टारगेट JM फाइनेंशियल ने 2,900 रु रखा है। मजबूत बैलेंस शीट और स्टील पाइप-ट्यूब सेक्टर में डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट इसे खास बनाता है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Lloyds Metals & Energy Share Price Target

JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,680 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,315.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

Apollo Hospitals Enterprise Share Price Target

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर पर भी ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 9,000 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर 1.06% पर बढ़कर 7,752 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए शेयर, स्टॉक प्राइस, टारगेट या ब्रोकरेज की राय निवेश सलाह नहीं हैं। निवेश करने से पहले हमेशा मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Wednesday Stock Radar: 3 सितंबर को इन 7 स्टॉक्स में आ सकती है बड़ी हलचल

नया महीना, नए नियम: सिलेंडर के दाम घटे, चांदी पर हॉलमार्किंग लागू

हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो गया? तुरंत करें ये 7 काम

सितंबर में छुट्टियों का धमाका: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट