Hindi

यहां रिटायरमेंट की उम्र में जॉब ढूंढ रहे बुजुर्ग, क्यों आई ऐसी नौबत?

Hindi

कहां जॉब तलाश रहे बुजुर्ग

दक्षिण कोरिया (South Korea) की करीब आधी बुजुर्ग आबादी नौकरियां तलाश कर रही हैं। हैरान कर देने वाला यह खुलासा वहां की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से हुआ है।

Image credits: Pexels
Hindi

65 साल के बुजुर्ग खोज रहे नौकरी

आंकड़ों के अनुसार, साउथ कोरिया में 65 साल से ज्यादा उम्र के आधे बुजुर्ग जॉब करना चाहते हैं। इनमें से करीब 20 फीसदी लोगों ने नौकरियों की तलाश भी की है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्यों नौकरी खोज रहे बुजुर्ग

इस सर्वे में पाया गया है कि दक्षिण कोरिया के 65 से 79 साल के 55.7 फीसदी बुजुर्ग आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

एक साल पहले क्या थे हालात

दक्षिण कोरिया में एक साल पहले यही आंकड़ा 54.8 फीसदी था, जबकि साल 2013 से तुलना में उस समय नौकरी तलाश कर रहे बुजुर्गों का आंकड़ा सिर्फ 43.6 प्रतिशत था।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या कहता है सर्वे

कोरिया एम्प्लॉयमेंट इन्फॉर्मेशन सर्विस (KEIS) ने बताया कि सर्वे के विश्लेषण के नतीजे हैरान करने वाले हैं। बुजुर्गों में पैसा कमाने की आवश्यकता लगातार बढ़ती जा रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

चिंताजनक है आंकड़े

साल 2013 से लेकर अब तक 10 सालों में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्रदराज लोगों का आंकड़ा 12.1 प्रतिशत तक उछला है, जो काफी चिंताजनक है।

Image credits: Pexels
Hindi

बुजुर्ग महिलाओं के हालात भी खराब

KEIS रिपोर्ट के मुताबिक, जो बुजुर्ग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनमें 65 फीसदी पुरुष और 47 फीसदी महिलाएं हैं। सभी सिर्फ आर्थिक चुनौतियों की वजह से नौकरी करने को मजबूत हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले एक साल का आंकड़ा

एक साल में दक्षिण कोरिया में 19% पुरुष और 18 फीसदी बुजुर्ग महिलाएं जॉब ढूंढ रही हैं। रिपोर्ट में अपील की गई है कि सरकार को कम पढ़े-लिखे बुजुर्गों के लिए नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए

Image Credits: Pexels